हरदा। नगर पालिका परिषद के पास मतदान केंद्र के बाहर एक टेबल पर बीजेपी के प्रचार सामग्री पाई गई, जिसके बाद मौके पर पहुंच कर नायब तहसीलदार और एएसपी ने कार्रवाई करते हुए प्रचार सामाग्री को जब्त कर लिया. दो लोगों की हिरासत में भी लिया, जिन्हें पंचनामा बनाकर कुछ ही देर में थाने से छोड़ दिया गया.
हरदा: मतदान केंद्र के बाहर से बीजेपी की प्रचार सामग्री जब्त, तहसीलदार और एएसपी ने की कार्रवाई - कार्रवाई
जिले के नगर पालिका के पास बूथ संख्या 90 के पास मतदान केंद्र के बाहर एक टेबल पर बीजेपी से सम्बंधित प्रचार सामग्री बांटी जाने की सूचना मिली.मौके पर पहुंच कर नायब तहसीलदार और एएसपी ने कार्रवाई करते हुए प्रचार सामाग्री को जब्त कर लिया.
जिले के नगर पालिका के पास बूथ संख्या 90 के पास मतदान केंद्र के बाहर एक टेबल पर बीजेपी से सम्बंधित प्रचार सामग्री बांटी जाने की सूचना मिली. जिस पर पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर जाकर वहां बैठे लोगों के टेबल पर अपनी पार्टी से जुड़े झंडे बैनर, पंपलेट अन्य सामग्री को जब्त कर लिया. वहां से कपिल अग्रवाल और विशाल जैन को पुलिस अपने साथ सिविल लाइन थाना लाई. जहां पंचनामा भरकर दोनों को छोड़ दिया गया है.
नायब तहसीलदार महेंद्र चौहान ने बताया कि हमें शिकायत मिली थी कि दो युवक नगर पालिका में प्रचार सामाग्री बांट रहे हैं. मौके पर पहुंचकर देखा तो विशेष दल से जुड़े टेबल पर प्रचार सामग्री रखी थी, जिसे जब्त कर थाने में लाया गया और इसमें नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.