हरदा। आने वाली पीढ़ी के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए हम सभी को पर्यावरण की रक्षा करना अति आवश्यक है. यदि अभी हमारे द्वारा पर्यावरण की रक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो भविष्य में मानव समाज अतीत बनकर रह जाएगा. हमारी आने वाली पीढ़ी के भविष्य को ध्यान में रखते हुए हम सभी को अब बिजली का उपयोग कम से कम कर सौर ऊर्जा की ओर जाना चाहिए. मनुष्य ने प्रकृति से और पर्यावरण से बहुत कुछ प्राप्त किया है. लेकिन अब हम सभी को मिलकर प्रकृति को लौट आने का समय आ गया है.यह बातें सोलर मैन चेतन सिंह सोलंकी ने हरदा कलेक्ट्रेट कार्यालय में कहीं.
हरदा में क्लीन व ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा - Solar System
हरदा में पर्यावरण संरक्षण के लिए एक मुहिम चलाई जा रही है. जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों,सरकारी स्कूलों और पुलिस स्टेशनों में सोलर सिस्टम लगाए जाएंगे. ताकि क्लीन और ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा मिले.
26 नवंबर को भोपाल से शुरू हुई एनर्जी स्वराज यात्रा 11 सालों तक भारत सहित दुनिया के 50 देशों में यात्रा कर देश और दुनिया को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित करेगी.इस दौरान इस यात्रा के माध्यम से करीब 10 करोड़ से अधिक लोगों को सौर ऊर्जा के प्रयोग के लिए प्रेरित व प्रशिक्षित किया जाएगा. आईआईटी मुंबई में बतौर प्रोफेसर के रूप में काम करने वाले चेतन सिंह सोलंकी ने सौर ऊर्जा के क्षेत्र में काम करने के लिए अपने आप को समर्पित कर दिया है.उनके द्वारा अलग-अलग जिलों में जाकर लोगों को सौर ऊर्जा में आने को लेकर प्रेरित किया जा रहा है.
हरदा कलेक्टर संजय गुप्ता ने कहा कि हरदा जिला अभी ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लिए आगे बढ़ रहा है. इसी के तहत हम हरदा जिले के सभी विकास खंडों में प्राथमिक तौर पर आंगनबाड़ी केंद्रों प्राथमिक और माध्यमिक सरकारी स्कूलों सहित हरदा जिले के सभी थानों और पुलिस लाइन में सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने जा रहा है. उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए हमारे द्वारा जन सहयोग भी लिया जाएगा. पंचायत भवनों और सरकारी इमारतों पर सौर ऊर्जा प्लांट लगाए जाने को लेकर लोगों को और समाजसेवियों को प्रेरित कर उनकी मदद से अधिक से अधिक सौर ऊर्जा प्लांट लगाए जाने को लेकर काम किया जाएगा.