मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हरदा: श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर निकाली गई शोभायात्रा, झांकियां रहीं आकर्षण का केंद्र - procession welcomed with flower rain

भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के मौके पर हरदा जिले में शोभायात्रा निकाली गई, जिसमे श्री कृष्ण के तमाम बाल लीलाओं को झांकियों के माध्यम से दर्शाया गया. यह शोभायात्रा पिछले कई सालों से इसी तरह हर साल निकाली जारी है.

जन्माष्टमी पर निकाली गई सजीव झाकियां

By

Published : Aug 23, 2019, 2:09 PM IST

हरदा। जिले के सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र- छात्राओं ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर शोभायात्रा निकाली, इस यात्रा में भगवान श्री कृष्ण की तमाम लीलाओं को झांकियों के माध्यम प्रस्तिुत किया गया. इस दौरान पूरा नगर कृष्णमय नजर आ रहा था. हजारों की संख्या में शामिल बच्चे द्वारकाधीश के जयकारे लगाते नजर आए.

जन्माष्टमी के अवसर पर झाकियों के साथ शोभायात्रा निकाली गई

जन्माष्टमी के अवसर पर पिछले 15 सालों से लगातार भव्य शोभायात्रा निकाली जा रही है. इस बार छात्र- छात्राओं ने भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं से लेकर द्वारकाधीश बनने तक के विभिन्न रूपों का सजीव चित्रण कर लोगों को उनके जीवन से परिचित कराया. शोभायात्रा के दौरान पूरा नगर द्वारिकापुरी और गोकुल नजर आ रहा था. छात्र- छात्राओं ने भगवान कृष्ण के जयकारे लगाकर और पुष्प वर्षा करके स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details