मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कृषि मंत्री की नसीहत के बाद जागी पुलिस, शातिर बदमाश का जुलूस निकालकर पीटा

कलेक्टर कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में कृषि मंत्री कमल पटेल ने एसपी को अपराधियों पर नकेल कसने के निर्देश दिए थे, जिसके आधार पर पुलिस ने एक शातिर बदमाश का सड़क पर जुलूस निकालकर डंडों से पिटाई कर दी.

Procession of crook
शातिर बदमाश का निकाला जुलूस

By

Published : Oct 17, 2020, 10:34 PM IST

Updated : Oct 18, 2020, 12:15 AM IST

हरदा। प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने गत दिवस कलेक्ट्रेट के सभागृह में सभी विभागों की समीक्षा बैठक ली थी, जिसमें एसपी मनीष कुमार अग्रवाल को बदमाशों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे, जिसके बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक शातिर बदमाश का सड़क पर जुलूस निकालकर डंडों से पिटाई कर दी.

शातिर बदमाश का निकाला जुलूस

पढ़े:सीहोर: बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस ने शहर में निकाला जुलूस

इस मामले में टीआई सुनील यादव ने बताया कि, नगर के फाइल वार्ड निवासी दाऊद खान अक्सर महिलाओं के साथ छेड़खानी करने सहित अन्य अपराधों में लिप्त था, जिसकी तलाश पुलिस को बीते कई दिनों से थी, जिसे अवैध हथियार के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की गई है. वहीं न्यायालय में पेश करने के बाद अपराधी को जेल में दाखिल कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि, बदमाश पर कई मामले दर्ज है, जो तीन माह से फरार चल रहा था.

मंत्री कमल पटेल की अपराधियों पर कार्रवाई करने की नसीहत के बाद सिटी कोतवाली पुलिस एक्शन में आ गई है. यहीं वजह से है कि पुलिस ने लिस्टेड बदमाश दाऊद खान का जुलूस निकालकर चौराहे पर उठक-बैठक लगवाई.

Last Updated : Oct 18, 2020, 12:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details