मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नर्मदा जयंती पर शहर में निकाली गई शोभायात्रा, नदी में अवैध खनन पर रोक लगाने का दिया संदेश - Procession

हरदा में नर्मदा जयंती के मौके पर शहर से नर्मदीय ब्राह्मण समाज के लोगों ने शोभायात्रा निकाली जिसका जगह जगह स्वागत किया गया.

Processed to give a message to stop illegal mining in Narmada River
नर्मदा जयंती के मौके पर निकाली शोभायात्रा

By

Published : Feb 1, 2020, 5:34 PM IST

हरदा। शहर में नर्मदा जयंती का पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर नर्मदीय ब्राह्मण समाज के लोगों ने प्रमुख मार्गों से होते हुए शोभायात्रा निकाली. यात्रा की शुरुआत स्थानीय नर्मदेश्वर मंदिर से हुई जिसमें महिलाओं और छोटी लड़कियों ने सिर पर कलश रखा और पीले वस्त्र पहने. वहीं यात्रा के माध्यम से सभी ने सरकार से अपील की जीवनदायिनी नर्मदा नदी में होने वाले अवैध रेत खनन को रोका जाए.

नर्मदा जयंती के मौके पर निकाली शोभायात्रा


शोभायात्रा में अलग-अलग झांकियों के माध्यम से नर्मदीय ब्राह्मण समाज के लोगों ने नदी, पर्यावरण और स्वच्छता बनाए रखने का संदेश भी दिया. यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. शोभा यात्रा में शामिल हुई महिलाओं का कहना है कि पूरे प्रदेश में जीवनदायिनी नर्मदा की जयंती को हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है, लेकिन जगह-जगह नर्मदा नदी में अवैध खनन किया जा रहा है. जब तक इस खनन को नहीं रोका जाएगा तब तक नर्मदा जयंती की सार्थकता सिद्ध नहीं हो पाएगी. इसके बाद विधि विधान से नर्मदा जी की प्रतिमा का पूजन अभिषेक किया गया और महा आरती की गई, जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details