हरदा।कोरोना महामारी के बीच हरदा के निजी अस्पतालों के डॉक्टर मरीजों का इलाज करने से परहेज कर रहे हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने की आशंका को लेकर अपने नर्सिंग होम्स के बाहर डॉक्टर न होने की सूचना लगाकर मरीजों को वापस भेज दिया जाता है, इसके चलते आम मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है.
कोरोना का डर:निजी अस्पताल के डॉक्टर नहीं कर रहे मरीजों का इलाज - एमपी कोरोना न्यूज
हरदा के निजी अस्पतालों के डॉक्टर मरीजों का इलाज करने से परहेज कर रहे हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने की आशंका को लेकर अपने नर्सिंग होम्स के बाहर डॉक्टर न होने की सूचना लगाकर मरीजों को वापस भेज दिया जाता है, इसके चलते आम मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है.
![कोरोना का डर:निजी अस्पताल के डॉक्टर नहीं कर रहे मरीजों का इलाज Private hospital](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6698500-thumbnail-3x2-i.jpg)
कोरोना के भय
निजी अस्पताल के डॉक्टरों में कोरोना का डर
जिला अस्पताल के सीएमएचओ डॉक्टर किशोर कुमार नागवंशी ने मरीजों की शिकायत पर हरदा शहर के करीब 10 प्राइवेट अस्पतालों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें अधिकांश नर्सिंग होम्स की ओपीडी बंद मिली. वहीं प्राइवेट डॉक्टर ने भी मरीजों को देखना पूरी तरह बंद कर दिया गया है. हरदा शहर में कुछ डॉक्टर को छोड़ दे तो अधिकांश डॉक्टर मरीजों का उपचार करने से बचते नजर आ रहे हैं.