मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हरदा स्टेशन पर कोरोना को लेकर किए गए पुख्ता इंतेजाम, जानिए कैसी है स्टेशन की तैयारी - Harda Station

1 जून से 200 यात्री ट्रेने शुरु होने वाली हैं वहीं मुंबई की ओर से चलकर आने वाली कुछ ट्रेनें हरदा स्टेशन भी रुकेंगी. जिसे लेकर स्टेशन प्रबंधन ने तैयारी कर ली हैं. इसके साथ ही स्टेशन पर पीने वाले नल को हाथों से ना छूकर पैरो से प्रेशर दिया जाएगा, ताकी संक्रमण न फैल सके.

investigation done at Harda station in view of Corona
कोरोना को देखते हुए हरदा स्टेशन पर किए गए पुख्ता इंतेजाम

By

Published : May 31, 2020, 10:29 PM IST

हरदा। 1 जून से देशभर में 200 यात्री ट्रेनें शुरू होने जा रही हैं. जहां हरदा स्टेशन में भी ट्रेनों का स्टॉपेज रहेगा. इसके लिए रेलवे प्रबंधन ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं. ट्रेन में सफर करने वाले सभी यात्रियों की स्टेशन पर स्कैनिंग की जाएगी, उसके बाद ही उसे प्लेटफॉर्म पर जाने दिया जाएग. वहीं अगर कोई यात्री जांच के दौरान बीमार मिला तो उसकी यात्रा रद्द कर दी जाएगी.

कोरोना को देखते हुए हरदा स्टेशन पर किए गए पुख्ता इंतेजाम

इसके साथ ही हरदा स्टेशन पर यात्रियों के आने-जाने के लिए केवल एक ही रास्ता रहेगा. जहां पर पुलिस और प्रशासन हर आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखेगा. स्टेशन प्रबंधन ने प्लेटफार्म तक आने-जाने वाले सभी रास्तों पर पक्का निर्माण कराकर बंद कर दिया गया है. साथ ही स्टेशन के आसपास टूटी दीवारों को बंद करने के लिए सीमेंट के स्लीपर भी लगाए जा रहे हैं.

स्टेशन प्रबंधन ने प्लेटफार्म पर आने वाले यात्रियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए प्लेटफॉर्म पर लगे नलों से पानी लेने के लिए अब हाथों की बजाए पैरों से प्रेशर कर दबाने की व्यवस्था की है. जिससे नल खोलने के दौरान हाथ लगने से होने वाले संक्रमण से बचने में सुविधा मिलेगी.

ट्रेनों के कोच के सामने स्क्रीनिंग टेबल तक यात्रियों के व्यवस्थित आने-जाने के लिए रस्सी और स्टॉपर और बेरिकेड लगाए गए हैं. वहीं प्लेटफार्म पर आने-जाने के लिए एक गेट भी लगाया गया है.

प्लेटफार्म नंबर एक पर ट्रेन से यात्रा करने वाले हर यात्री का नाम, मोबाइल नंबर सहित पीएनआर नंबर भी दर्ज किया जाएगा. फिलहाल हरदा स्टेशन पर पहले दिन 30 से 40 यात्रियों के ही आने-जाने के लिए आरक्षण कराया गया है.

1 जून को हरदा स्टेशन पर मुंबई की ओर से चलकर आने वाली तीन गाड़ियां ही आएंगी, वहीं अगले दिन से अप और डाउन ट्रैक की कुल 12 गाड़ियां हरदा स्टेशन पर रुकेंगी. स्टेशन प्रबंधन ने यात्रियों के सुरक्षित यात्रा कराने के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं कर ली हैं. हरदा एसपी और कलेक्टर ने भी स्टेशन का निरीक्षण कर सुविधाओं में सुधार के लिए निर्देश दिए हैं.

हरदा ट्रैक पर आएंगी ये ट्रेनें

  • 11072 (अप) कामायनी 10.21 बजे 11071 (डाउन ) कामायनी 23.12 बजे 11015
  • (अप) कुशीनगर 10.15 बजे 11016 (डाउन ) कुशीनगर 14.58 बजे 13201
  • (अप) जनता 22.08 बजे 13202 (डाउन ) जनता 09.42 बजे(अप)
  • गोवाहाटी 08.08बजे (डाउन ) गोवाहाटी 18.38बजे12780
  • (अप) गोवा 04.04बजे 12779 (डाउन ) गोवा 16.08 बजे22948
  • (अप) ताप्ती गंगा 07.31बजे 22949 (डाउन ) ताप्ती गंगा 19.17 बजे

ABOUT THE AUTHOR

...view details