मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसानों का करोड़ों रुपए ठगने वाला व्यापारी गुजरात से गिरफ्तार - police arrested accused

हरदा में खिरकिया कृषि उपज मंडी में किसानों के साथ एक करोड़ 42 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने छह महीने बाद गुजरात से गिरफ्तार किया है.

किसानों से धोखाधड़ी करने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ा

By

Published : Oct 3, 2019, 11:44 PM IST

हरदा। खिरकिया कृषि उपज मंडी में किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने छह महीने बाद गुजरात के पालिकाना शहर से गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि व्यापारी मोनू जैन ने किसानों से करीब एक करोड़ 42 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया. न्यायालय ने आरोपी को सात दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

किसानों से धोखाधड़ी करने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ा

आरोपी पर एसपी भगवत सिंह ने 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था. जिन किसानों को उनके द्वारा बेची गई उपज का भुगतान नहीं मिला था. उनके द्वारा मंडी में धरना प्रदर्शन करने पर प्रदेश सरकार के निर्देश पर 183 किसानों को एक करोड़ 36 लाख का मंडी बोर्ड के द्वारा भुगतना किया गया था. इस पूरे मामले को लेकर खिरकिया मंडी के पूर्व एवं वर्तमान सचिव भी जांच के घेरे में हैं.

खिरकिया कृषि उपज में अनाज खरीदने वाले व्यापारी मोनू जैन ने किसानों से उपज खरीदने के बाद उन्हें भुगतान किए बैगर फरार हो गया था. जिसके ऊपर किसानों की शिकायत पर छीपाबड़ थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था. पुलिस के मुताबिक, आरोपी व्यापारी फरारी के दौरान कई शहरों में रहने के बाद गुजरात के पालिकाना की एक धर्मशाला में मैनेजर के रूप में काम कर रहा था.

पुलिस ने आरोपी व्यापारी मोनू जैन के भाई निखिल जैन और अन्य सहयोगियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. इस पूरे मामले को लेकर मंडी के कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों पर भी शक था, जिनसे पुलिस ने पूछताछ की थी. एसडीओपी खिरकिया ने बताया कि पुलिस को फरार आरोपी मोनू जैन के मोबाइल की लोकेशन गुजरात में मिलने की जानकारी मिली थी, जिसको लेकर पुलिस टीम ने आरोपी को पालिकाना से गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details