हरदा।नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के मौके पर जैसानी फाउंडेशन ने देर रात एक काव्य संगोष्ठी का आयोजन किया. आयोजन में स्थानीय कवियों और साहित्यकारों ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस के बलिदान और वर्तमान स्थिति में उनके कुशल नेतृत्व की जरूरत को लेकर कविता पाठ किया. इस अवसर पर कवि बृजमोहन अग्रवाल,सावन सिटोके,बलराम काले,त्रिलोक शर्मा,जयकिशन चांडक सहित कवियों ने कविता कही.
सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर काव्य संगोष्ठी का आयोजन - Poetry seminar
हरदा में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर काव्य संगोष्ठी आयोजित की गई. जहां कार्यक्रम की शुरुआत में उपस्थित कवियों ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण किया.
नेताजी की जयंती पर काव्य संगोष्ठी आयोजित
वहीं नगर के युवा कवि शिरीष अग्रवाल ने भी अपनी रचनाओं से माँ की ममता को लेकर अपनी बात रखी, कार्यक्रम का संचालन कवि कपिल दुबे ने किया.
Last Updated : Jan 24, 2020, 9:45 PM IST