हरदा: पीएम सम्मान निधि योजना के तहत सम्मान निधि वितरण कार्यक्रम कृषि उपज मंडी प्रांगण में शुक्रवार को आयोजित किया गया. कार्यक्रम में पीएम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सीधे प्रसारण को दिखाया गया. आयोजन के दौरान हरदा जिले के 14,072 किसानों के खातों में पीएम सम्मान निधि के 14 करोड़ 20 लाख रुपए की राशि डाली गई. इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि पीएम सम्मान निधि की राशि मिलने से किसानों को बड़ा फायदा है. छोटे किसानों को इस राशि से फसल के लिए खाद बीज लेने में मदद मिलेगी. आयोजन के बाद मंत्री पटेल ने सुशासन रथ को हरी झंडी देकर रवाना किया.
आयोजन के दौरान कृषि मंत्री कमल पटेल ने किसानों को कृषि कानून के फायदे बताए, उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के द्वारा लागू कृषि कानून से किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. मंत्री पटेल ने कहा कि हरदा जिले के हर घर मे अधिकारी घर घर पहुचकर सर्वे कर नागरिकों को उनकी जरूरत पड़ने वाले शासकीय दस्तावेज बनाने के साथ साथ शासकीय योजनाओं के लाभ दिलाने के लिए निर्देशित किया.