मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

71 हजार से ज्यादा किसानों के खातों में पहुंची 14 करोड़ 20 लाख की सम्मान निधि - पीएम सम्मान निधि योजना वितरण कार्यक्रम

हरदा की कृषि उपज मंडी प्रांगण में शुक्रवार को पीएम सम्मान निधि योजना वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें टीवी स्क्रीन पर पीएम नरेन्द्र मोदी ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सीधे प्रसारण को दिखाया गया. आयोजन के दौरान हरदा जिले के 14,072 किसानों के खातों में पीएम सम्मान निधि के 14 करोड़ 20 लाख रुपए की राशि डाली गई.

PM Samman Nidhi Yojana distribution program harda
पीएम सम्मान निधि योजना वितरण कार्यक्रम

By

Published : Dec 25, 2020, 5:15 PM IST

Updated : Dec 25, 2020, 9:14 PM IST

हरदा: पीएम सम्मान निधि योजना के तहत सम्मान निधि वितरण कार्यक्रम कृषि उपज मंडी प्रांगण में शुक्रवार को आयोजित किया गया. कार्यक्रम में पीएम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सीधे प्रसारण को दिखाया गया. आयोजन के दौरान हरदा जिले के 14,072 किसानों के खातों में पीएम सम्मान निधि के 14 करोड़ 20 लाख रुपए की राशि डाली गई. इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि पीएम सम्मान निधि की राशि मिलने से किसानों को बड़ा फायदा है. छोटे किसानों को इस राशि से फसल के लिए खाद बीज लेने में मदद मिलेगी. आयोजन के बाद मंत्री पटेल ने सुशासन रथ को हरी झंडी देकर रवाना किया.

71 हजार से ज्यादा किसानों के खातों में पहुंची 14 करोड़ 20 लाख की सम्मान निधि
कृषि कानून के फायदे बताए

आयोजन के दौरान कृषि मंत्री कमल पटेल ने किसानों को कृषि कानून के फायदे बताए, उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के द्वारा लागू कृषि कानून से किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. मंत्री पटेल ने कहा कि हरदा जिले के हर घर मे अधिकारी घर घर पहुचकर सर्वे कर नागरिकों को उनकी जरूरत पड़ने वाले शासकीय दस्तावेज बनाने के साथ साथ शासकीय योजनाओं के लाभ दिलाने के लिए निर्देशित किया.

कृषि कानूनों पर हरदा के किसानों की राय

हर परिवार का अपना घर होगा

मंत्री पटेल ने कहा कि हरदा जिले में रहने वाले हर परिवार का अपना घर होगा, इसके लिए पूरी तरह से सर्वे किया जाए. उन्होंने कहा हरदा शहर में गरीबों के मकान के लिए उनके द्वारा शहर के एक बड़े उद्योगपति के कब्जे से जिनिंग फैक्ट्री के नाम पर लीज पर ली गई साढ़े चार एकड़ भूमि को मुक्त कराया गया है, अब यहां पर गरीबों के लिए पीएम आवास योजना के तहत पक्के मकान बनेंगे.

कार्यक्रम के बाद किसानों ने कहा कि मोदी सरकार के द्वारा लागू तीनों कृषि कानून किसानों के हित में है, जिसको लेकर वे तीनों कृषि कानून लागू किये जाने के पक्ष में हैं.

Last Updated : Dec 25, 2020, 9:14 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details