हरदा। कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में हुए लॉकडाउन के कारण फोटोग्राफरों को भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अचानक हुए लॉकडाउन के चलते शादी समारोह के साथ धार्मिक आयोजनों भी बंद हो गए थे, जिसके बाद फोटोग्राफरों को काम नहीं मिला. जिसके चलते दो महीने से फोटोग्राफर बेरोजगार हैं. उनके परिवार के सामने अब आर्थिक संकट के बादल मंडराने लगे हैं. लॉकडाउन के दौरान जैसे-तैसे अपने परिवार का इन लोगों ने भरण पोषण किया. लेकिन लॉकडाउन खुलने के बाद भी शादी विवाह समारोह के कार्यक्रम कम होने के चलते इनका व्यवसाय पूरी तरह से बंद है. जिस लेकर फोटोग्राफर संघ ने प्रशासन को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर आर्थिक सहायता की मांग की है.
हरदा : काम नहीं मिलने से परेशान फोटोग्राफरों ने सरकार से की आर्थिक मदद की मांग - आर्थिक संकट में हरदा के फोटोग्राफर्स
कोरोना काल में फोटोग्राफरों को भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अचानक हुए लॉकडाउन के चलते शादी समारोह के साथ धार्मिक आयोजनों भी बंद होने से फोटोग्राफरों को काम नहीं मिल रहा है. जिसके चलते दो महीने से फोटोग्राफर बेरोजगार हैं.
दरअसल, हरदा जिले में लॉकडाउन खुलने के बाद शादी विवाह समारोह कम होने के चलते फोटोग्राफी का काम पूरी तरह से ठप हो गया है. आधुनिकता के इस युग में नए-नए इंस्ट्रूमेंट बैंकों से कर्ज लेकर खरीदे गए हैं. जिनका उपयोग ना हो पाने और कमाई ना होने की वजह से अब इन लोगों को बैंकों की किस्त जमा करने में परेशानी आ रही है. जिसे लेकर हरदा के फोटोग्राफर संघ के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपकर सरकार से फोटोग्राफी का व्यवसाय करने वाले लोगों को कर्ज की बजाय आर्थिक मदद दिए जाने की मांग की है.
फोटोग्राफरों का कहना है कि फोटोग्राफी के व्यवसाय में जुड़े कई लोग ऐसे हैं. जिनका परिवार केवल फोटोग्राफी के धंधे पर ही निर्भर है. क्योंकि लॉकडाउन के दौरान लगातार दो महीनों तक काम बंद रहने और लॉकडाउन खुलने के बाद भी रोजगार न मिल पाने से आर्थिक संकट बढ़ता जा रहा है. जिसे लेकर अब फोटोग्राफरों ने सरकार से फोटोग्राफी से जुड़े लोगों की मदद करने की गुहार लगाई है.