मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एटीएम में तोड़फोड़ करने पर लोगों ने युवक को पीटा, नशे की हालात में था युवक - beat young man in Harda

जिले के छीपाबड़ थाना क्षेत्र में एक युवक ने एटीएम में तोड़फोड़ की कोशिश की. जिसके बाद स्थानीय लोगों और बैंक कर्मचारियों ने रवि नाम के युवक को पकड़कर उसकी बेरहमी से पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया गया.

एटीएम

By

Published : Jul 21, 2019, 12:13 AM IST

हरदा। जिले के छीपाबड़ थाना क्षेत्र में एक युवक ने एटीएम में तोड़फोड़ की कोशिश की. जिसके बाद स्थानीय लोगों और बैंक कर्मचारियों ने रवि नाम के युवक को पकड़कर उसकी बेरहमी से पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने बैंक कर्मचारियों की शिकायत पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

एटीएम में तोड़फोड़ करने पर लोगों ने युवक को पीटा

छीपाबड़ थाना के खिरकिया नगर के मेन रोड पर सेंट्रल बैंक का एटीएम लगा है. जहां पर किसी भी प्रकार के सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं. एटीएम पर ना ही सीसीटीवी कैमरा और ना ही गार्ड तैनात है. वहां आज एक युवक एटीएम से रुपये निकालने नशे की हालत में गया था. उसने एटीएम से रुपये नहीं निकल पर उसने एटीएम मशीन के साथ तोड़फोड़ कर दी. जिसके बाद स्थानीय लोगों और बैंक के कर्मचारियों के द्वारा युवक के साथ बीच सड़क पर बुरी तरह से मारपीट कर दी गई.

जिसके बाद लोगों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने बैंक कर्मचारियों की शिकायत पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसका मेडिकल कराया है. पूछताछ के दौरान युवक के द्वारा किसी भी तरह की तोड़फोड़ नहीं करने की बात कहकर सीसीटीवी फुटेज देखने को कहा गया. वैसे एटीएम से किसी तरह के रुपये निकलने की जानकारी बैंक प्रबंधन ने पुलिस को नहीं दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details