हरदा। जिले में पिछले दस घंटो से हो रही लगातार बारिश की वजह से नदियां पुल के ऊपर से बह रही हैं. बाबजूद इसके लोग पुल पार कर जान जोखिम में डाल रहे हैं. शनिवार को एक पुलिस अधिकारी ने भी जान की परवाह न करते हुए हंसावती नदी पर बने पुल पर बाढ का पानी होने के बाद भी पुल पार किया. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
हरदा जिले में भारी बारिश से नदी नाले उफान पर, जान जोखिम में डाल पुल पार कर रहे लोग - life risk
हरदा जिले में लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर है. ऐसे में भी लोग जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे हैं. शनिवार को एक पुलिस अधिकारी ने भी पुल पर बाढ़ का पानी होने के बाद भी पुल पार किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
जान जोखिम में डाल पुल पार कर रहे लोग
वीडियो वायरल होने के बाद हंसावती नदी के पुल पर दोनों तरफ पुलिस जवानों को तैनात किया गया है. जहां पुल पर बाढ़ का पानी होने की वजह से यात्रियों को पुल पार न करने की चेतावनी दी गई है.
कुछ दिन पहले ही बाढ़ की स्थिति में भी अजनाल नदी को तैरकर पार करने प्रयास में एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो चुकी है. इसके बाद भी लोगों ने कोई सबक नहीं लिया.