हरदा। ईद उल अजहा के त्योहार पर शहर की जामा मस्जिद के इमाम रिजवान मुफ्ती मोहम्मद ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ईद की नमाज अदा कराई. साथ ही सारी दुनिया से कोरोना जैसी महामारी को खत्म करने के लिए भी अल्लाह से दुआ मांगी.
रिजवान मुफ़्ती मोहम्मद, इमाम कोरोना वायरस के चलते सभी मस्जिदों और ईदगाह पर मुस्लिम समाज के पांच-पांच लोगों ने पहुंचकर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए नमाज अदा की. इस दौरान प्रशासन के द्वारा सभी जगह सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम रखे गए. वहीं कलेक्टर और एसपी ने पहुंचकर नमाज अदा करने आए सभी लोगों को मुबारकबाद दी.
सभी लोगों ने एक दूसरे को गले मिलने के बजाय दूर से ही मुबारकबाद दी. ईद के मौके पर भीड़ इकट्ठा ना हो इसको लेकर प्रशासन के द्वारा पूरे शहर सहित जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. ईदगाह पर एसपी-कलेक्टर सहित अन्य आला अधिकारी मौजूद रहे.
जामा मस्जिद के इमाम रिजवान मुफ्ती मोहम्मद ने बताया कि ईद के इस पावन पर्व पर हमें सत्य और सच्चाई का साथ देना चाहिए. उन्होंने कहा कि सत्य और सच्चाई का साथ देने में हमें भी पीछे नहीं हटना चाहिए, उन्होंने इस अवसर पर सभी देशवासियों को अपनी शुभकामनाएं भी दी हैं.