हरदा।कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए हरदा नगर पालिका ने नई शुरुआत की है. जिसमें सड़कों पर बिना मास्क लगाए बाहर निकलने और सड़कों पर गुटखा और तंबाकू खाकर थूकने वाले लोगों पर जुर्माने की कार्रवाई शुरू की है. जिसमें सड़कों पर थूकने के दौरान एक हजार रुपये और बिना मास्क के बाहर निकलने पर सौ रुपये जुर्माना लगाया जा रहा है.
मास्क ना पहनने वालों पर लगेगा जुर्माना, पहले दिन 45 लोगों पर हुई कार्रवाई - हरदा न्यूज
हरदा में मास्क नहीं पहनने और सड़कों पर थूकने वालों पर अब जुर्माना लगाया जाएगा. सीसीटीवी की मदद से ऐसे लोगों पर नजर रखी जाएगी. बता दें पहले दी दिन नगर पालिका ने 45 लोगों पर मास्क नहीं पहनने को लेकर कार्रवाई की है.
नगर पालिका ने पहले भी शहर के लोगों को बिना मास्क के घर से बाहर निकलने और सड़कों पर ना थूकने के लिए निवेदन किया गया था लेकिन लोगों ने इन नियमों का पालन नहीं किया जिसके चलते अब कार्रवाई शुरू कर दी गई है. जिसके लिए मोबाइल वेन तैयार की गई है. जिसे नगर पालिका में बने कंट्रोल रूम से सड़कों पर थूकने वालों और मास्क ना पहनने वालों की फुटेज भेजकर उनकी लोकेशन भेजी जा रही है. जिसके बाद मोबाइल वेन मौके पर पहुंचकर संबंधित व्यक्ति से जुर्माने की कार्रवाई करती है.
नगर पालिका की इस शुरुआत में पहले दिन 45 लोगों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई. वहीं 2 लोगों पर सड़कों पर थूकने के दौरान एक-एक हजार की राशि वसूल की गई. नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने बताया कि नगर के सभी 35 वार्डों में 10 कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है जो लोगों को बिना वजह घर से बाहर निकलने और सड़कों पर ना थूकने के लिए अपील कर रहे हैं. लेकिन इसके बाद भी कुछ लोग इन नियमों का पालन नहीं कर रहे है जिन पर चौराहों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे निगरानी रख रहे हैं.