मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर निर्माण भूमिपूजन के पहले कृषि मंत्री पटेल ने किया नर्मदा के घाट पर अनुष्ठान - harda latest news

हरदा जिले में नर्मदा घाट पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने अनुष्ठान किया. जिसमें चुनिंदा लोग ही शामिल हुए. यह कार्यक्रम अयोध्या में हुए राम निर्माण के भूमिपूजन के उपलक्ष्य में किया गया था.

Patel, the agriculture minister, performed rituals on the Ghats of Narmada before the construction of Ram temple.
योगी आदित्यनाथ ने किया स्वामी वियोगानन्द का स्वागत

By

Published : Aug 5, 2020, 2:58 PM IST

Updated : Aug 5, 2020, 3:21 PM IST

हरदा। अयोध्या में प्रभु राम के मंदिर निर्माण की आधारशिला रखे जाने के ऐतिहासिक क्षण पर प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल ने नर्मदा के घाट पर अनुष्ठान किया. उन्होंने मध्यप्रदेश की जीवनदायिनी नर्मदा के पावन तट पर अभिषेक कर मंदिर निर्माण निर्विघ्न संपन्न होने की प्रार्थना की.

जिले में हंडिया के पास भमोरी घाट पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मंत्री कमल पटेल ने मां नर्मदा की पूजा अर्चना की. इस मौके पर चुनिंदा स्थानीय लोग मौजूद थे. इस दौरान कमल पटेल ने कहा कि, आज पूरी दुनिया ऐतिहासिक क्षण की साक्षी बन रही है. सैंकड़ों सालों का संघर्ष अब साकार हो रहा है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और संघ प्रमुख ने मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी है. मंदिर निर्माण का यह अनुष्ठान बिना विघ्न बाधा के पूरा हो सके, इस कामना के साथ मां नर्मदा का अभिषेक कर आव्हान किया है. मां नर्मदा की कृपा से देश में रामराज की स्थापना का मार्ग प्रशस्त होगा.

कृषि मंत्री पटेल ने किया नर्मदा के घाट पर अनुष्ठान

उन्होंने कहा, 500 सालों के संघर्ष के बाद शुभ घड़ी 5 अगस्त आई है. जिसमे प्रभु श्री राम का मंदिर निर्माण अयोध्या में होने जा रहा है. वहीं कोरोना संक्रमण काल में आयोध्या में सीमित संख्या में इस ऐतिहासिक पल के साक्षत गवाह बनने का मौका कुछ चुनींदा लोगों के नसीब में आया. जिसमे से हरदा जिले के हंडिया के शिव करुणा धाम आश्रम के श्री पंचायती महा निर्वाणी अखाड़ा से महामंडलेश्वर की उपाधि से विभूषित श्री श्री 1008 महा मंडलेश्वर स्वामी श्री वियोगनन्द जी सरस्वती महाराज को अयोध्या से करीब 28 जुलाई को न्योता स्वरूप निमंत्रण पत्र आया था.

अयोध्या पहुंचने पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भूमिपूजन कार्यक्रम में स्वामी वियोगानन्द जी का स्वागत किया. वही हरदा में राम मंदिर के निर्माण के भूमिपूजन के शुभ मुहूर्त कार्यक्रम के अवसर पर नागरिकों ने पटाखे फोड़कर खुशियां मनाई. इस अवसर युवाओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई देते हुए जश्न मनाया. इस दौरान युवाओं ने जय श्री राम के नारे भी लगाकर वर्षों से देखे अधूरे सपने को पूरा करने पर खुशी मनाई.

Last Updated : Aug 5, 2020, 3:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details