हरदा।भले ही भारत और पाकिस्तान के आपसी रिश्तों में हमेशा तकरार बनी रहती हो. लेकिन पाकिस्तान में रहने वाली एक मुस्लिम बहन पिछले 30 सालों से मध्य प्रदेश के हरदा में रहने वाले अपने हिंदू भाई के लिए राखी भेज रही है. पाकिस्तान के कराची में रहने वाली शाहिदा खलील हरदा में रहने वाले पंकज बाफना को अपना भाई मानती हैं और उन्हें हर साल राखी भेजती हैं.
हरदा के पंकज बाफना की पाकिस्तानी बहन शाहिदा खलील मूल रूप से हरदा की रहने वाली हैं, लेकिन बाद में वे अपने परिजनों के साथ पाकिस्तान चली गयी थी. वे बचपन से ही पंकज बाफना को अपना भाई मानती थी और भाई दिलीप खान का दोस्त होने की वजह से उन्हें राखी भी बांधती हैं, लेकिन बाद में पाकिस्तान चली गईं. पाकिस्तान जाने के बाद भी उन्होंने अपने भाई पंकज को राखी भेजना नहीं छोड़ा.
2013 में हरदा आई थी शाहिदा खलील
साल- 2013 में शाहिदा अपने भाई पंकज को राखी बांधने रक्षाबंधन के पर्व पर विशेष रूप से भारत आई थीं. इस बार भी वे भारत आने की सोच रहीं थीं, लेकिन कोरोना वायरस के चलते फ्लाइट न मिलने की वजह से वो भारत नहीं आ पाईं. जिसके चलते इस बार उन्होंने वीडियो कॉल कर अपने भाई को राखी की बधाई दी. दोनों भाई- बहन का यह प्यार पिछले 30 सालों से सरहदों के पार होने के बाद भी बना हुआ है.
पंकज बाफना को उनकी बहन नम्रता लोड़ा ने इस बार शाहिदा की राखी बांधी. मुंबई निवासी अमृता लोढ़ा का कहना है कि, वह अपने भाई को राखी बांधने मुंबई से हरदा आई हैं, लेकिन जब उन्हें उनके भाई की मुंह वाली बहन शाहिदा खलील जो पाकिस्तान के कराची में रहती है, उसके द्वारा भेजी गई राखी भी बांधने का अवसर मिला, तो उसकी खुशी दोगनी हो गई. उन्होंने कहा, दोनों देशों के बीच टकराव होने के बाबजूद भाई बहन का प्रेम की एक अनूठी मिसाल है.