हरदा। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन में स्कूल शिक्षा विभाग ने बच्चों को शिक्षा से जुड़े रखने के लिए ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करने की व्यवस्था की है, लेकिन अब ये व्यवस्था पालकों के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है. पहले बच्चों को मोबाइल से दूर रखने के लिए पालकों से कहा जाता था. अब पढ़ाई और कोर्स पूरा करने के लिए बच्चों के हाथ में पूरा दिन एंड्रायड मोबाइल रहने से उनकी आंखों की रोशनी कम हो रही है, साथ ही मोबाइल के दुरुपयोग की चिंता भी अभिभावकों को सताने लगी है.
लॉकडाउन खुलने के बाद अब अभिभावकों को अपने दैनिक कार्यों से बाहर जाना पड़ रहा है, ऐसे में कई छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन क्लास से दूर रहना पड़ रहा है. लॉकडाउन खुलने के बाद अभिभावक अपने साथ मोबाइल ले जाते हैं. जिसके चलते कई छात्र ऑनलाइन पढ़ाई से वंचित रह जा रहे हैं, जबकि बच्चों के लगातार मोबाइल के सामने रहने से उनकी आंखों का पानी सूखने लगा है, साथ ही आंखों में जलन, थकान, सिर दर्द और दृष्टि दोष की संभावना बढ़ने लगी है.