मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महामारी में राहत भरी खबर : मध्यप्रदेश में एक और जिला हुआ कोरोना मुक्त - हरदा न्यूज

कोरोना महामारी के बीच मध्यप्रदेश के हरदा जिले से राहत की खबर आ रही है. दरअसल हरदा जिला अब पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो चुका है. जिले में मिले तीनों मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. इन तीनों मरीजों को फिलहाल 14 दिन होम क्वारेंटाइन रहने के निर्देश दिए गए हैं.

Relief in epidemic news
महामारी में राहत भरी खबर

By

Published : May 13, 2020, 3:11 PM IST

हरदा। कोरोना महामारी के बीच मध्यप्रदेश के हरदा जिले से राहत की खबर आ रही है. दरअसल हरदा जिला अब पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो चुका है. जिले में मिले तीनों मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. भटपुरा में मिले पहले मरीज की निगेटिव रिपोर्ट करीब एक एक सप्ताह पहले निगेटिव आ गई थी. इसके बाद दो अन्य मरीजों की रिपोर्ट मंगलवार को निगेटिव मिली है. इस तरह से जिले के तीनों मरीज अब पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके है.

महामारी में राहत भरी खबर

कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री विधायक कमल पटेल ने जिलावासियों को बधाई दी है. साथ ही जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि जिले को कोरोना मुक्त रखने में बिना जरुरी काम के घरों से न निकले. और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

हालांकि जिले में अब कोरोना का एक भी संक्रमित मरीज नहीं है. इसके बावजूद 13 एवं 14 मई को कंटेनमेंट एरिया भटपुरा में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सभी ग्रामवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा. वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इस महामारी से निपटने के लिए प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन ने पूरी ताकत लगा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details