हरदा।जिला अस्पताल में देर रात हंडिया से एक बुजुर्ग को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती गया था. जहां इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई. प्रथम दृष्टटया डॉक्टर ने मौत की वजह दिल का दौरा बताया है. हालांकि रविवार सुबह नगर पालिका के वाहन में बुजुर्ग के शव को अंतिम संस्कार के लिए भेजा गया है. अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक बुजुर्ग का कोई नाते-रिश्तेदार नहीं है. जिसके चलते पुलिस को उसकी मौत होने की सूचना दी गई है.
आइसोलेशन वार्ड में बुजुर्ग की मौत, हार्ट अटैक से गई जान - harda news
हरदा जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में बुजुर्ग की मौत से हड़कंप मच गया. हालांकि डॉक्टर्स के मुताबिक बुजुर्ग की मौत हॉर्ट अटैक से हुई है.
आइसोलेशन वार्ड में बुजुर्ग की मौत
जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग को सर्दी खांसी के लक्षण थे. लिहाजा उसे एहतियातन आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था. सिविल सर्जन डॉ शिरीष रघुवंशी के मुताबिक देर जिला अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग के सीने में दर्द और घबराहट होने की बात सामने आई थी. जिसके बाद उनका इलाज शुरू किया गया और दो घंटे बाद उनकी मौत हो गई.