हरदा। राजस्थान से चलकर आए टिड्डी दल ने बुधवार शाम को हरदा जिले की हंडिया तहसील के ग्राम जोगा में प्रवेश किया था. जिसके बाद से ही कृषि विभाग और प्रशासन ने किसानों को अलर्ट रहने को कहा है. गुरुवार सुबह से ही कृषि विभाग के अधिकारियों ने टिड्डी दल को खोजने के लिए ड्रोन कैमरे की मदद ले रहे हैं. वही सुबह 11 बजे के बाद से टिड्डी दल आगे बढ़ फसलों पर बैठने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन कलेक्टर अनुराग वर्मा और तमाम प्राशासनिक अधिकारियों ने अपने शासकीय वाहनों में लगे सायरन की आवाज से टिड्डियों को फसलों पर बैठने से रोकते रहे.
हरदा : फसल को टिड्डी दल से बचाने के लिए अधिकारियों ने बजाए सायरन - Farmers upset by Locust
गुरुवार सुबह से ही कृषि विभाग के अधिकारियों ने टिड्डी दल को खोजने के लिए ड्रोन कैमरे की मदद ली. वही सुबह 11 बजे के बाद से टिड्डी दल आगे बढ़ फसलों पर बैठने का प्रयास कर रहा था.
उधर किसानों ने भी अपने खेतों में खड़े रहकर मूंग की खड़ी फसल के बीच तेज आवाज में थालियां बजाकर टिड्डी दल को फसल पर नहीं बैठने दिया. टिड्डी दल गुरुवार सुबह सबसे पहले हंडिया तहसील के ग्राम जोगा के आसपास नजर आया जो आगे बढ़ते हुए उंवा, पंचोला, भरतार, भैसबाड़ा, रामपुरा, चीराखान, ऊचांन, साल्याखेड़ी से होता हुआ बिछोला, सोनतलाई से निकलकर खिरकिया तहसील के ग्राम नीमखेड़ा माफी तक पहुंच गया है.
जहां खिरकिया एसडीएम विष्णुप्रसाद यादव एवं तहसीलदार अलका एक्का ने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर फसलों पर बैठने ओर नुकसान पहुंचने से रोकने के लिए जरूरी इंतजाम किए हैं.