हरदा।जिले की तीन तहसीलों के 11 गांवों चल रहे आबादी भूमि सर्वे कार्य का प्रशासनिक अधिकारियों ने निरीक्षण किया. इस दौरान भूमि को चिन्हित कर चूना लाइनें डाली जा रही हैं. सर्वे का कार्य ड्रोन कैमरे से किया जा रहा है. एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान आबादी भूमि चिन्हित कर रहे राजस्व दल को आवश्यक निर्देश दिए गए. अनुविभागीय अधिकारी एचएस चौधरी ने बताया कि, जिले के 11 गांवों में आबादी का सर्वे कार्य दिल्ली से आई टीम ड्रोन कैमरे के माध्यम से कर रही है.
हरदाः आबादी भूमि सर्वे का काम शुरू, अधिकारियों ने किया स्थलीय निरीक्षण - urvey work of the ongoing population land
हरदा जिले की तीन तहसीलों के 11 गांवों चल रहे आबादी भूमि सर्वे कार्य का प्रशासनिक अधिकारियों ने निरीक्षण किया. इस दौरान भूमि को चिन्हित कर चूना लाइनें डाली जा रही हैं.
अनुविभागीय अधिकारी चौधरी ने बताया कि, सर्वे किए जाने के पहले ग्रामीण क्षेत्रों की आबादी भूमि को चिन्हित कर चुना लाइनें डाली जा रही हैं, जोकि राजस्व विभाग के आरआई और पटवारियों के निर्देशन में गठित दल के द्वारा किया जा रहा है. दल में पटवारियों के साथ ग्राम पंचायत के सचिवों, रोजगार सहायकों और कोटवारों को भी लगाया गया है. आबादी भूमि का सर्वे ड्रोन कैमरे की मदद से किया जा रहा है, इसके बाद नक्शा तैयार किया जाएगा. इसका विधिवत राजस्व रिकॉर्ड संधारित किया जाएगा.
गौरतलब है कि, ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी का सर्वे कर कब्जाधारियों को भूखंड का मालिकाना पट्टा दिए जाने की मध्यप्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत हरदा जिले में प्रथम चरण 22 जुलाई से शुरू हो गया है. इसके पहले चरण में जिले की तीन तहसीलों हंडिया, हरदा और टिमरनी के 11 गांवों का चयन किया गया है. आबादी सर्वे के लिए अबगावकला, कोलबा, अतरसमा, देवतलाब गांव में चूना लाइन डाली जा रही है.