हरदा। शहर में आए दिन हो रहे हादसों की वजह से किसी ने किसी को जान गंवानी पड़ रही है. तेज रफ्तार डंपरों ने शहर में इस कदर कहर बरपाया है कि इनकी चपेट में आने से पिछले 50 दिन में 48 लोगों की मौत हुई है. बेलगाम डंपरों पर लगाम लगाने के लिए NSUI ने मोर्चा खोल दिया है. NSUI के पदाधिकारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है.
बेलगाम डंपरों की चपेट में आने से 50 दिन में 48 लोगों की मौत - high speed dumper
हरदा में तेज रफ्तार डंपरों ने पिछले 50 दिन में 48 लोगों की जान ले ली है. उधर बेलगाम डंपरों पर लगाम लगाने के लिए NSUI ने मोर्चा खोल दिया है. NSUI के पदाधिकारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है.
![बेलगाम डंपरों की चपेट में आने से 50 दिन में 48 लोगों की मौत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-3096064-thumbnail-3x2-mmm.jpg)
हरदा
शहर में बढ़ता बेलगाम डंपरों का जाल
एनएसयूआई पदाधिकारी ने बताया कि तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से हरदा शहर लगातार लोगों की मौत हो रही है. उन्होंने कहा कि शहर में डंपर की एंट्री में अगर रोक नहीं लगाई गई तो हादसों की संख्या में और इजाफा होगा.
खनिज निरीक्षक पुष्पेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि डंपरों पर लगाम लगाने के लिए कलेक्टर के निर्देश पर हर चौकी पर नाके लगाए जाएंगे. जो डंपर खनिज का परिवहन कर रहे हैं उनकी नियमित रुप से मॉनिटीरिंग की जा रही है.
Last Updated : Apr 24, 2019, 11:01 PM IST