मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हरदा : नगर पालिका की नई पहल, चौराहों पर लगाए गए एचडी कैमरे - mp latest news

हरदा नगर पालिका परिषद ने एक नई पहल की शुरुआत करते हुए शहर के चौराहों पर कैमरे पर लगाए हैं. जिसके जरिए अब शहर की हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी.

New initiative of harda municipality
नगर पालिका की नई पहल

By

Published : Apr 17, 2020, 5:21 PM IST

Updated : Apr 17, 2020, 6:35 PM IST

हरदा। नगर पालिका ने शहर के 9 प्रमुख स्थानों पर होने वाली हरेक गतिविधि पर निगरानी रखने के लिए 40 आधुनिक कैमरे लगाएं हैं. जो 24 घंटे इन चौराहों पर होने वाली गतिविधियों सहित यहां से गुजरने वाले हर एक व्यक्ति पर निगरानी रखेंगे. शुक्रवार को पूर्व राजस्व मंत्री और विधायक कमल पटेल ने नगर पालिका के द्वारा लगाए गए इन कैमरों का लोकार्पण किया. कोरोना संक्रमण के चलते शासन के द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के दौरान लोगों के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने में कोताही बरती जा रही है. जिसको लेकर अब नगर पालिका पुलिस की मदद से सोशल डिस्टेंस का पालन न करने वाले लोगों पर लगाम कसने जा रहा है.

नगर पालिका की नई पहल
हरदा नगरपालिका ने नगर के सबसे व्यस्ततम घंटाघर चौक, बड़ा मंदिर तिराहा, चांडक चौराहा, राठी पेट्रोल पंप चौराहा, सेंट मैरी स्कूल, नई सब्जी मंडी के पास स्थित स्टेट बैंक चौराहा, खंडवा बाईपास चौराहा, गुर्जर बोर्डिंग चौराहा और जिला पंचायत के पास वृद्ध आश्रम के नजदीक भी कैमरे लगाए गए हैं. इन सभी स्थानों पर आधुनिक तकनीक के अल्ट्रा एचडी क्षमता के कैमरे लगाए गए हैं, जिसके देखने की क्षमता 1080 पिक्सेल पर इंच है. वहीं इसके साथ पीटीजेएच कैमरे भी लगाए गए, जिनके देखने की क्षमता 150 मीटर है. जो 25 गुना अधिक जूम करके देखने की क्षमता रखता है. जिसके चलते यहां से गुजरने वाली मोटरसाइकिल और चौपाई या वाहनों के नंबर प्लेट के साथ-साथ यहां से गुजरने वाले हर एक व्यक्ति के फोटो के आधार पर उसकी पहचान हो सकेगी.
नगर पालिका की नई पहल
नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने बताया कि कई लोगों द्वारा सड़कों पर कचरा फेंक दिया जाता है. वहीं वर्तमान में लॉकडाउन के दौरान लोगों के द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा है. कई लोगों के द्वारा मास्क भी नहीं लगाए जा रहे हैं .जिसको लेकर उनके द्वारा नगर के प्रमुख 9 स्थानों पर आधुनिक तकनीक से युक्त एचडी कैमरे लगाए हैं. उन्होंने बताया कि इन चौराहों के आसपास से गुजरने वाले चारों ओर के रास्तों से कैमरों की निगरानी से कोई बच नहीं सकता है. जिसके चलते चोरी की वारदातों में भी आसानी से चोर तक पहुंचा जा सकता है. उन्होंने बताया कि नगर की एकमात्र कन्या शाला के पास भी हमारे द्वारा इन आधुनिक कैमरों को लगाया गया है. जिसके चलते छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और छींटाकशी कर सकने वाले मजदूरों को भी पुलिस आसानी से पकड़ सकती है.
Last Updated : Apr 17, 2020, 6:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details