हरदा। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2007 बैच के अधिकारी संजय गुप्ता मंगलवार को कलेक्ट्रेट में पदभार ग्रहण किए. इससे पूर्व संचालक (पुनर्वास) नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण भोपाल के पद पर पदस्थ थे.
पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने वहां मौजूद अधिकारी कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया और चर्चा कर जिले की प्रशासनिक व्यवस्था की जानकारी ली. इस दौरान जिला पंचायत सीईओ दिलीप कुमार यादव, अपर कलेक्टर प्रियंका गोयल सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे.
नवागत कलेक्टर संजय गुप्ता ने संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय भवन में कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों से कार्यालय संबंधिी जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए.
कलेक्टर गुप्ता ने निरीक्षण के दौरान कलेक्ट्रेट शाखा के नाजिर को परिसर में साफ-सफाई बनाए रखने, विशेष कर टॉयलेट की साफ-सफाई सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया. जिला जन सम्पर्क कार्यालय के कर्मचारियों को समाचार पत्रों की पॉजिटिव व निगेटिव खबरों की पेपर कटिंग्स प्रात: 10:30 तक अनिवार्यत: उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया.