मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

NCC दिवस रस्म अदायगी तक सीमित, बंद हो चुकी हैं यूनिट्स - Chief Officer BR Jat

स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते दो सरकारी स्कूलों और शहर के एकमात्र शासकीय महाविद्यालय में बीते कुछ सालों से एनसीसी यूनिट बंद हो गई है. जिसके चलते एनसीसी दिवस रस्म अदायगी तक सीमित रही.

NCC दिवस रस्म अदायगी तक सीमित

By

Published : Nov 24, 2019, 4:01 PM IST

हरदा। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन की उदासीनता के चलते दो सरकारी स्कूलों और शहर के एकमात्र शासकीय महाविद्यालय में बीते कुछ सालों से एनसीसी यूनिट बंद हो गई है. जिससे राष्ट्रीय स्तर तक पहचान दिलाने वाले इस संगठन के जन्मदिन में रौनक गायब रही और जिला मुख्यालय पर सभी सरकारी स्कूलों और महाविद्यालय के द्वारा मनाया जाने वाला एनसीसी दिवस रस्म अदायगी तक सीमित रहा.

NCC दिवस रस्म अदायगी तक सीमित

बंद हो चुकी है कई यूनिट
दरअसल, वर्तमान समय में महात्मा गांधी स्कूल में छात्रों और शासकीय कन्या विद्यालय में छात्राओं के लिए एनसीसी यूनिट संचालित हो रही है. जबकि साधना स्कूल और उत्कृष्ट विद्यालय में संचालित होने वाली यूनिट बंद हो गई है.
महात्मा गांधी स्कूल के एनसीसी अधिकारी जे पी प्रजापति ने बताया कि पहले एनसीसी दिवस सभी विद्यालयों के द्वारा एक साथ मनाया जाता था लेकिन कई स्कूल में एनसीसी यूनिट बंद होने से हमे अकेले मनाना पड़ रहा है.
वहीं साल 1988 से लेकर 2014 तक एनसीसी के छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने वाले एनसीसी के पूर्व चीफ ऑफिसर बी आर जाट ने एनसीसी यूनिट बंद होने को लेकर चिंता जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details