देवास/खरगोन/हरदा। प्रदेश में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश से नर्मदा नदी उफान पर है. देवास, खरगोन, और हरदा जिले में नर्मदा का वाटर लेवल लगातार बढ़ता जा रहा है. जिससे यहां प्रशासन अलर्ट पर है. नर्मदा के सभी घाटों पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. जबकि लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
खातेगांव में नर्मदा नदी खतरे के निशान से दो फीट ऊपर
देवास जिले के खातेगांव में अब तक 128 मिमी बारिश दर्ज की गई है. क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से नर्मदा नदी के जलस्तर मे रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हुई है. खातेगांव में नर्मदा नदी खतरें के निशान से दो फीट उपर बह रही है. खातेगांव में नर्मदा नदी के किनारे बने कई मंदिर और घाट डूब गए हैं. लगातार जलस्तर बढ़ने से प्रशासन भी अलर्ट हुआ और निचली बस्तियों को खाली कराने के लिए आदेश जारी किए. कन्नौद एडिशनल एसपी डॉ नीरज चौरसिया ने बताया कि नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ता देख पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. नाव के द्वारा हमारे गोताखोर निगरानी रखे हुए हैं.
देवास जिले में नर्मदा का बढ़ा जलस्तर हरदा में भी बढ़ा नर्मदा का जलस्तर, प्रशासन अलर्ट
हरदा में भी नर्मदा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. तवा और बरगी डेम के गेट खोले जाने से नर्मदा उफान पर है. नर्मदा नदी के किनारे बसे गांवों में बाढ़ का पानी आने के चलते प्रशासन के द्वारा अलर्ट जारी किया गया है. कलेक्टर एस विश्वनाथन ने जिले के लोगों से किसी भी तालाब या नदी से दूर रहने के लिए कहा है. जबकि पुल पुलियों पर पानी होने के दौरान पार नहीं करने की हिदायत दी गई है. नर्मदा नदी के किनारे बसे ग्राम तजपुरा ,गडामोड के करीब तीन सौ लोगों को रेस्क्यू कर राहत शिविरों में पहुंचाया गया है. पूरे जिले में करीब डेढ़ हजार से भी अधिक लोगों को प्रशासन के द्वारा ठहराया गया है.
हरदा में भी खतरे के निशान से उपर नर्मदा ओमकारेश्वर में भी उफान पर नर्मदा
ओमकारेश्वर डैम के गेट खोले जाने के चलते बड़ी तेजी से नर्मदा में वाटर लेवल बढ़ रहा है. जिसके चलते धार जिले के नर्मदा किनारे बसे धरमपुरी, खलघाट, मनावर क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति बन सकती है. सरदार सरोवर बांध के गेट बंद होने के चलते जहां एक और नर्मदा में बैक वाटर लेवल बढ़ रहा है, तो वही ओंकारेश्वर डैम के भी गेट खोले जाने के चलते बड़ी तेजी से भी नर्मदा के वाटर लेवल बढ़ा है. लगातार बढ़ रहे नर्मदा के वाटर लेवल को देखते हुए प्रशासन अलर्ट पर है वह लगातार उन क्षेत्रों का दौरा कर रहा है जहां पर वाटर लेवल बढ़ने से डूब की स्थिति बन सकती है.
ओमकारेश्वर में नर्मदा का बढ़ा जलस्तर