मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नर्मदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से आधा मीटर ऊपर पहुंचा, कई गांवों में अलर्ट

लगातार हो रही बारिश के अलावा तवा और बरगी डैम के गेट खोले जाने से नर्मदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर पहुंच गया है, जिसके चलते प्रशासन ने बचाव दल को तैनात करने के अलावा कई गांवों में अलर्ट जारी कर दिया है.

खतरे के निशान के ऊपर बह रही है नर्मदा

By

Published : Aug 25, 2019, 7:51 PM IST

Updated : Aug 25, 2019, 10:26 PM IST

हरदा। जिले में लगातार हो रही बारिश से जन-जीवन बेहाल हो गया है, जबकि बारिश के चलते नदी-नाले भी उफान पर हैं. तवा और बरगी डैम के गेट खोले जाने से नर्मदा नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है. जिले में अभी तक 39 इंच से ज्यादा औसत बारिश दर्ज की जा चुकी है. बारिश की वजह से यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है. प्रशासन नदी किनारे बसे गांवों में अलर्ट जारी कर दिया है.

खतरे के निशान के ऊपर बह रही है नर्मदा

केंद्रीय जल आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक, नर्मदा नदी का जलस्तर आज सुबह 267.980 मीटर दर्ज किया गया है. जो खतरे के निशान से आधा मीटर ऊपर है. बताया जा रहा है कि नर्मदा का जलस्तर 30 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है. वहीं लगातार बारिश से नर्मदा, अजनाल, माचक, मटकुल, गंजाल और सयानी सहित कई छोटी नदियां उफान पर हैं. बताया जा रहा है कि जिले में तीन साल बाद नर्मदा नदी उफान पर है.

लगातार बारिश होने से जिले के छीपाबड़ में भी जगह-जगह जलभराव हो गया है. जिससे लोग घरों में कैद हो गए हैं, जबकि अजनाल नदी का पानी गुप्तेश्वर मंदिर के पुल से चार फीट ऊपर बह रहा है. प्रशासन ने नदी के किनारे बसे गांवों में अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही जिले भर में होमगार्ड और एनडीआरएफ के जवानों को तैनात कर दिया गया है.

Last Updated : Aug 25, 2019, 10:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details