हरदा। जिले में गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश कर रहा है एक मुस्लिम परिवार बीते 35 सालों से विजयादशमी के अवसर पर रावण का पुतला बनाते आ रहे हैं. शहर के खेड़ीपुरा मोहल्ले में रहने वाला शेख परिवार पिछले आठ दिन से दिन- रात मेहनत करके रावण का 51 फीट ऊंचा पुतला तैयार करने में जुटा हुआ है.
गंगा- जमुनी तहजीब की मिसाल बना मुस्लिम परिवार, तीन पीढ़ियों से बना रहा रावण - muslim family make ravan statue
हरदा में एक मुस्लिम परिवार तीन पीढ़ियों से विजयदशमी के अवसर पर रावण का पुतला बनाते आ रहा है. जो हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक के रूप में देखा जा रहा है .
बबलू शेख ने बताया कि उनकी तीन पीढ़ियां रावण का पुतला बनातीं आ रही हैं. अब इस काम का जिम्मा उन्होंने लिया है और वे पिछले 10 सालों से पुतले का निर्माण कर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने लोगों को भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया.
वहीं हरदा नगरपालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन ने कहा कि विजयादशमी अच्छाई की जीत का त्योहार है. नगरपालिका प्रशासन लगातार कई सालों से रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन करता आ रहा है. जिसमें एक मुस्लिम परिवार रावण का पुतला बनाते हैं. ये हिंदु मुस्लिम एकता का सबसे बड़ा उदाहरण है. इस अवसर पर मुस्लिम परिवार को सम्मानित भी किया जाता है.