हरदा।मध्यप्रदेश की हरदा विधानसभा सीट को बीजेपी पार्टी के प्रभाव वाली सीट माना जाता रहा है. इस सीट पर शिवराज सिंह चौहान की सरकार में मंत्री कमल पटेल करीब 25 साल से जीतते आ रहे हैं. इसके बाद भी यहां के मतदाता अपने जनमत से राजनैतिक पार्टियों को चौंकाते रहे हैं. 2013 के विधानसभा चुनाव में बड़ा उलटफेर हुआ था, जब पुलिस की नौकरी छोड़कर राजनीति में आए कांग्रेस नेता डॉ. राम किशोर दोगने ने बीजेपी नेता कमल पटेल को चित कर दिया था. हालांकि 2018 में कमल पटेल फिर इस सीट पर वापस लौटने में कामयाब रहे. पिछले दो चुनावों में हार-जीत का निर्णय सिर्फ 3 फीसदी वोट ने ही किया है.
हरदा विधानसभा का इतिहास:हरदा विधानसभा सीट हरदा जिले में आती है. पहले यह विधानसभा नर्मदापुरम (पूर्व नाम होशंगाबाद) में आती थी. साल 1988 में हरदा जिला बनने के बाद यह हरदा जिले में आ गई. हरदा जिले को भुआना क्षेत्र कहा जाता है, जिसका अर्थ होता है अधिक उर्वरक भूमि. नर्मदा घाटी वाले इस जिले में आर्थिक गतिविधि का केन्द्र कृषि ही है. इसे मध्यप्रदेश का मिनी पंजाब भी कहते हैं, क्योंकि यहां गेहूं की बंपर पैदावार होती है. इस विधानसभा सीट पर बीजेपी का अच्छा प्रभाव माना जाता है, लेकिन यहां के मतदाता अपने फैसलों से राजनीतिक पदों को चौंकाते रहे हैं. यही वजह है कि इस सीट पर अभी तक 7 बार कांग्रेस और 6 बार बीजेपी ने जीत दर्ज की है. फिलहाल इस सीट से बीजेपी के कमल पटेल विधायक हैं, जो शिवराज सरकार में कृषि मंत्री भी हैं.
हरदा में मतदाता: हरदा में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 28 हजार 895 है. इसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 18 हजार 960 और महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 9 हजार 933 हैं जबकि थर्ड जेंडर के मतदाताओं की संख्या 2 है.
ऐसे पलटती रही पार्टियों की बाजी:हरदा विधानसभा सीट पर पहला चुनाव 1951 में हुआ था. उस समय चुनाव में सिर्फ दो उम्मीदवार मैदान में थे और दोनों ही किसान मजदूर प्रजा पार्टी से थे. 3 हजार वोटों से जीत दर्ज की थी महेश दत्ता ने. इस सीट पर बीजेपी की स्थिति मजबूत मानी जाती है, लेकिन मतदाता अपना मन बदलते रहे हैं. बीजेपी नेता कमल पटेल ने यहां अपनी मजबूत पकड़ बनाई है. 1993 में उन्होंने यहां से अपना सबसे पहला चुनाव 11 हजार 565 वोटों से जीता था. इसके बाद 1998, 2003, 2008 में वे लगातार जीतते आए.