MP Poster Politics: प्रदेश में पोस्टर सियासत चरम पर, हरदा में कृषि मंत्री कमल पटेल के खिलाफ लगे पोस्टर, कांग्रेस नेता पर केस दर्ज - कांग्रेस के पूर्व विधायक रामकिशोर दोगुने पर केस
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 बेहद करीब है और ऐसे में प्रदेश की सियासत में इन दिनों पोस्टर वार का सहारा लिया जा रहा है. चाहे सत्ता पक्ष हो या विपक्षी कांग्रेस सभी इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. ताजा मामला हरदा में सामने आया है, जहां कांग्रेस के पूर्व विधायक रामकिशोर दोगने ने कृषि मंत्री कमल पटेल के खिलाफ पोस्टर लगवाया है.
हरदा (IANS)। मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पोस्टर वार का दौर जारी है और अब हरदा में कृषि मंत्री कमल पटेल के खिलाफ पोस्टर लगे हैं. पोस्टर पर लिखा है, "70 प्रतिशत लाओ और काम कराओ." इस मामले में कांग्रेस के पूर्व विधायक रामकिशोर दोगने के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है.
कृषि मंत्री कमल पटेल के खिलाफ लगे पोस्टर:हरदा में कमल पटेल के खिलाफ जगह-जगह पोस्टर चस्पा किए गए हैं. इन पर बारकोड के साथ कृषि मंत्री कमल पटेल का फोटो भी था और लिखा है, करप्शन पटेल, 70 प्रतिशत लाओ और काम कराओ. बताया जा रहा है कि इसे कांग्रेस के पूर्व विधायक डॉ दोगने ने अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर भी किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "मंत्री जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई."
भाजयुमो ने कांग्रेस के पूर्व विधायक रामकिशोर दोगुने पर केस दर्ज कराया:इस मामले में भाजयुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने दोगुने के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है जिसमें कहा गया है कि "पूर्व विधायक ने मंत्री की छवि धूमिल करने, उनके मान सम्मान को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से यह पोस्टर जारी किया है.
मामला दर्ज होने पर कांग्रेस का हंगामा:पूर्व विधायक के खिलाफ मामला दर्ज होने पर कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता गुरुवार की रात को सिविल लाइन थाने पहुंचे और उन्होंने वहां हंगामा करते हुए जमकर नारेबाजी की और आरोप लगाया कि पुलिस ने दोगुने के खिलाफ बगैर जांच के ही मामला दर्ज कर लिया है, लिहाजा वर्तमान थाना प्रभारी को हटाया जाए. बता दें कि मध्य प्रदेश में पोस्टर की सियासत काफी दिनों से चल रही है. इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के खिलाफ और मध्य प्रदेश में कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा में उनके खिलाफ भी पोस्टर चस्पा किये जा चुके हैं.