हरदा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आते ही राजनीतिक गलियारों में हवा गर्म हो गई है. आए दिन किसी ना किसी नेता का अनोखा बयान सामने आ ही जाता है. वहीं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है. जिसके बाद मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल का बड़ा बयान सामने आया है. मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव (MP Panchayat Election 2022) में ओबीसी आरक्षण पर एमपी के कृषि मंत्री कमल पटेल (madhya pradesh agriculture minister kamal patel) ने बयान देते हुए कांग्रेस पर वार किया है, साथ ही कई बड़ी बातें भी कही है.
कृषि मंत्री कमल पटेल ने हरदा में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण पर जो रोक लगाई गई है, उसको लेकर प्रदेश सरकार विधि विशेषज्ञों से सूचना और जानकारी ले रही है (madhya pradesh agriculture minister kamal patel on obc reservation). आवश्यक हुआ तो कानून में संशोधन कर पिछड़ा वर्ग को न्याय दिलाया जाएगा. उनका ये भी कहना था की पिछड़ा वर्ग को आरक्षण का लाभ पहले भी मिलता रहा है, और आगे की भाजपा सरकार द्वारा कोशिश की जाएगी की आवश्यक होने पर कानून में संशोधन कर पिछड़ा वर्ग को लाभ दिलाया जाएगा.