ग्वालियर।किसानों ने मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपने के साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि शहर के गांवों में विगत 10 दिनों से विद्युत सप्लाई बंद है. अगर 5 दिन के अंदर विद्युत सप्लाई शुरू नहीं की गई तो हर दिन ऊर्जा मंत्री के बंगले का घेराव और प्रदर्शन होगा.
गांवों में 10 दिन से बिजली नहीं :बता दे ग्वालियर शहर की चंदू पुरा गांव के साथ आसपास के गांवों में पिछले 10 दिनों से विद्युत सप्लाई बंद कर दी गई है. इस कारण गांव में होने वाली सरकारी बोरिंग से पेयजल सप्लाई भी बंद हो गई है. शाम होते ही गांवों में अंधेरा हो जाता है. जबकि गांव के अधिकांश लोगों के घर में एकल बत्ती कनेक्शन सरकार द्वारा दिया गया है. इसके बाद भी घरेलू मीटर आंकलित खपत के बिल आ रहे हैं.