मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Farmer Suicide: हरदा में कर्ज से परेशान किसान ने किया सुसाइड, 40 लाख का था लोन, बेचनी पड़ी थी 10 एकड़ जमीन - हरदा में किसान ने की आत्महत्या

हरदा में एक किसान ने कर्ज चुकाने से परेशान होकर सुसाइड कर लिया. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.

mp farmer suicide troubled by debt
मध्यप्रदेश किसान ने कर्ज से परेशान होकर की आत्महत्या

By

Published : Jun 9, 2023, 4:51 PM IST

हरदा(PTI)।मध्य प्रदेश में एक बार फिर एक किसान ने मौत को गले लगा लिया है. हरदा जिले में कर्ज चुकाने के लिए संघर्ष कर रहे एक 44 साल के किसान ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि किसान के ऊपर 40 लाख का कर्ज था.

किसान ने की आत्महत्या: हरदा जिले के सिराली थाना के गांव दागवशंकर निवासी राजेश करोडे ने 7 जून को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. इसके बाद उसके परिवार वाले उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) संदीप कुशवाहा ने कहा कि "बाद में करोडे को एक निजी सुविधा में स्थानांतरित कर दिया गया था और फिर से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे उनकी मौत हो गई."

इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें...

कर्ज चुकाने को लेकर परेशान था किसान: किसान के बेटे वीरेंद्र करोडे ने दावा किया कि "उसके पिता पर 40 लाख रुपए का कर्ज था और साहूकार उसे हर दिन परेशान कर रहे थे, जिसके कारण उसने यह कदम उठाया. उसने आगे आरोप लगाया कि साहूकारों ने उनके पिता द्वारा उधार ली गई राशि पर 10 प्रतिशत ब्याज लगाया था, जिससे बकाया राशि बढ़कर 40 लाख रुपये हो गई थी और उन्हें चुकाने के लिए 10 एकड़ जमीन भी बेचनी पड़ी थी. फिलहाल इस मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है.":

ABOUT THE AUTHOR

...view details