मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Election 2023: हरदा में कृषक सम्मेलन में पहुंचे CM शिवराज ने बताया मध्यप्रदेश में कब से लगेगी आचार संहिता - मध्यप्रदेश में आचार संहिता

हरदा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता को बताया कि प्रदेश में आचार संहिता कब से लग जाएगी. कृषक सम्मेलन में पहुंचे सीएम शिवराज ने हरदा जिले के लिए कई घोषणाएं की. मंत्री कमल पटेल से सीएम ने कहा कि सरकार बनने पर और मांगें भी पूरी कर दी जाएंगी.

MP Election 2023
CM शिवराज ने बताया मध्यप्रदेश में कब से लगेगी आचार संहिता

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 29, 2023, 6:25 PM IST

CM शिवराज ने बताया मध्यप्रदेश में कब से लगेगी आचार संहिता

भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हरदा में संकेत दे दिए कि 10 से 12 दिन में आचार संहिता लग जाएगी. सीएम शिवराज हरदा में कृषक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. शिवराज ने हरदा में दो सिचाई परियोजनाओं का शिलान्यास किया और कहा कि अब हरदा जिले का कोई भी गांव सिंचाई से नहीं छूटेगा. जिस साढ़े 3 हजार करोड़ से मोरण गंजाल सिंचाई परियोजना पर कार्य किया जा रहा है, उसके बाद इस इलाके के 70 हजार से ज्यादा किसानों के खेतों तक पानी पहुंच जाएगा.

हंडिया का नाम नाभिपट्टनम होगा :सीएम शिवराज ने इस मौके पर हंडिया का नाम नाभिपट्टनम किए जाने की घोषणा भी की. शिवराज ने कहा कि आचार संहिता लग रही है, कोई बात नहीं. कुछ काम चुनाव बाद हो जाएंगे. उन्होंने जनता से पूछा कि किसकी सरकार बनवाओगे. जवाब जनता ने कहा बीजेपी की. सीएम शिवराज ने बताया कि मोरण गंजाल सिंचाई परियोजना की बदौलत केवल हरदा नहीं खंडवा और नर्मदापुरम जिले के 200 से ज्यादा गांवों के 70 हजार से ऊपर किसान लाभान्वित होंगे. उनके खेतों को पानी मिल सकेगा.

ये खबरें भी पढ़ें...

मंत्री कमल पटेल ने रखी मांगें :इसके साथ ही मंत्री कमल पटेल की मांग को मानते हुए सीएम शिवराज ने हंडिया का नाम अब नाभिपट्टनम करने का ऐलान किया. इस मौके पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने सीएम के सामने और भी मांगें रखीं. इस पर सीएम शिवराज ने कहा कि सरकार बनने पर सारी मांगे पूरी कर दी जाएंगी. नाभिपट्टनम को नगर परिषद बनाने की घोषणा भी की गई. सीएम ने कहा कि हरदा विकसित शहर है. पांच वार्ड और जुड़े हैं. इसमें लगभग पांच करोड़ की लागत से उनको भी विकसित करने का काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details