हरदा।प्रदेश में तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव चुनाव के परिणामों को लेकर कृषि मंत्री कमल पटेल का कहना है कि कांग्रेस की परंपरागत 2 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ने जीत हासिल की है. वहीं खंडवा लोकसभा सीट पर भी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल ने ऐतिहासिक बढ़त हासिल की है. जिससे यह साबित होता है कि मध्य प्रदेश की जनता भाजपा की सरकार के साथ हैं. जिसके चलते उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति अपना विश्वास जताते हुए भाजपा प्रत्याशियों को जीत दिलाई.
कांग्रेस से त्रस्त हो गई है जनता
हरदा के सर्किट हाउस में मीडिया से चर्चा के दौरान कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि कांग्रेस की जोबट और पृथ्वीपुर परंपरागत विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशियों को जनता ने जीताया है. इससे यह सिद्ध होता है कि 15 महीने की कांग्रेस की सरकार ने जनता के साथ धोखा किया था. कांग्रेस की नीतियों से त्रस्त होकर ही जनता ने बीजेपी को जीताया है.