मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किल कोरोना अभियान के तहत 32 हजार से ज्यादा लोगों की हुई स्क्रीनिंग, एक ही परिवार के 13 लोग मिले पॉजिटिव - 13 नए कोरोना वायरस पॉजिटिव मिले

हरदा में किल कोरोना अभियान के तहत 33 टीमों ने घर- घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग की. हरदा जिले में रविवार शाम तक 6 हजार 136 घरों में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सर्वे कर 32 हजार 145 लोगों की जांच की. वहीं देर रात एक ही परिवार के 13 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले.

Screening under the Kill Corona Campaign
किल कोरोना अभियान के तहत स्क्रीनिंग

By

Published : Jul 6, 2020, 10:45 AM IST

Updated : Jul 6, 2020, 2:35 PM IST

हरदा। 1 जुलाई से 15 जुलाई तक पूरे प्रदेश में चलाए जा रहा किल कोरोना अभियान के तहत पूरे जिले में 33 टीमों ने घर- घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग की. हरदा जिले में रविवार शाम तक 6 हजार 136 घरों में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सर्वे कर 32 हजार 145 लोगों की जांच की है. वहीं सार्थक एप पर 227 लोगों की एंट्री की गई है. इस अभियान के तहत पूरे जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा संक्रमित मरीजों की खोज की जा रही है.

किल कोरोना अभियान के तहत स्क्रीनिंग

किल कोरोना अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग, आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों की थर्मल स्कैनिंग करने के साथ-साथ पूरे परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य की जानकारी ली. जिसमें परिवार के सदस्यों को होने वाले सभी तरह के रोगों को लेकर भी पूछताछ की जा रही है. लॉकडाउन के दौरान जिले में कोरोना के कम मरीज थे, लेकिन अनलॉक होने के बाद तेजी से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है.

बता दें कि, जिले में रविवार को देर रात एक ही परिवार के 13 सदस्य कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 59 हो गई है. अभी तक 3 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं 25 मरीज कोरोना की जंग जीत कर घर लौट चुके हैं. फिलहाल जिले में 31 मरीज एक्टिव हैं. मिली जानकारी के मुताबिक अब तक जिले से 1,008 सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 976 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है. वहीं 32 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है.

Last Updated : Jul 6, 2020, 2:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details