हरदा। आपदा प्रबंधन दल ने बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए कमर कस ली है. अजनाल नदी में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया. मॉकड्रिल में जिला प्रशासन की तैयारियों का रिहर्सल देखने को मिली. इस दौरान होमगार्ड आधुनिक उपकरणों से लैस नजर आए.
हरदाः आपदा प्रबंधन दल ने बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए कसी कमर, अजनाल नदी पर किया गया मॉकड्रिल - बाढ़ राहत तैयारियां
बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए अजनाल नदी पर मॉकड्रिल का आयोजन किया गया. कलेक्टर ने आपदा प्रबंधन दल और नगर पालिका अमले की तैयारियों का जायजा लिया और बारिश के दौरान उन्हे अलर्ट रहने के आदेश दिये.
रिहर्सल में पुलिस कंट्रोल रूम में नदी में बाढ़ की सूचना मिली, जिसके बाद होमगार्ड का पूरा अमला प्रबंधन के लिए जरूरी संसाधनों के साथ मानपुरा के पास अजनाल नदी के कर्बला घाट पर पहुंचा. इस दौरान नगर पालिका अमला लोगों को राहत शिविर तक पहुंचाने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद नजर आया. कलेक्टर एस विश्वनाथन और एसपी भगवत सिंह बिरदे ने होमगार्ड के आपदा प्रबंधन दल और नगर पालिका अमले की तैयारियों का जायजा लिया और बारिश के दौरान उन्हे अलर्ट रहने के आदेश दिये.
कलेक्टर एस विश्वनाथन ने बताया कि 2007 और 2008 में आई बाढ़ के दौरान भी लोगों को परेशानी हुई थी. इसी बात को ध्यान में रखते हुए बाढ़ के समय पीड़ितों की मदद के लिए कैसे और लोगों को किस प्रकार से अपनी भूमिका निभानी है, उसके लिए मॉकड्रिल का आयोजन किया गया है. ताकि शासकीय अमला ओर नदी के किनारे रहने वाले लोगो के अलर्टनेस आ सके.