मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधायक कमल पटेल ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को घर बैठने की दी सलाह, CBI जांच की मांग - MLA Patel has advised former Chief Minister Digvijay Singh to sit at home

पूर्व राजस्व मंत्री कमल पटेल ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए घर में आराम करने की सलाह दी है.

विधायक कमल पटेल ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को घर बैठने की दी सलाह

By

Published : Sep 8, 2019, 11:13 AM IST

हरदा। भाजपा विधायक और पूर्व राजस्व मंत्री कमल पटेल ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर हमला बोला है. उन्होंने दिग्विजय सिंह को घर में आराम करने की सलाह दी है. विधायक कमल पटेल ने कहा है कि बीजेपी प्रदेश की गूंगी और बहरी सरकार के खिलाफ आगामी 11 सितंबर को प्रदर्शन करेगी.

विधायक कमल पटेल ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को घर बैठने की दी सलाह

पूर्व राजस्व मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि बीजेपी कलेक्टर कार्यालय का घेराबंदी कर अधिकारी की बजाय मीडियाकर्मियों को ज्ञापन सौंपेगी. भाजपा जिलाध्यक्ष अमर सिंह मीणा ने प्रदेश सरकार पर जनता से वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए सरकार से इस्तीफे की मांग की है.

कांग्रेस सरकार के मंत्री कमल पटेल ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर अवैध शराब, अवैध रेत खनन और अधिकारियों के ट्रासंफर में लिप्त होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि कार्यकर्ता अपने क्षेत्र के विधायक और विधायक अपनी सरकार के मंत्रियों पर आरोप लगा रहे है. जिसके चलते पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल बना हुआ है.

कमल पटेल ने कहा कि अधिकारी कर्मचारी डरे हुए है. उन्होंने कांग्रेस के सभी विधायकों और मंत्रियों पर ट्रांसफर उद्योग में लिप्थ होने का आरोप लगाया है. बीजेपी विधायक कमल पटेल ने मामले की सीबीआई जांच कराने की भी मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details