ग्वालियर। ग्वालियर पूर्व विधानसभा से विधायक मुन्नालाल गोयल आज भोपाल में विधानसभा के सामने अपने समर्थकों के साथ धरना देंगे, विधायक मुन्ना लाल गोयल अपनी विधानसभा में गरीब भूमिहीन परिवारों को आवासीय पट्टे नहींं देने के कारण सरकार से नाराज चल रहे हैं. पहले भी विधायक सरकार और प्रशासन को अपने निशाने पर ले चुके हैं.
अपनी ही सरकार से नाराज विधायक मुन्ना लाल गोयल, आज विधानसभा के बाहर देंगे धरना - भूमिहीनों को पट्टे देने का वचन दिया
ग्वालियर। ग्वालियर पूर्व विधानसभा से विधायक मुन्नालाल गोयल आज भोपाल में विधानसभा के सामने अपने समर्थकों के साथ धरना देंगे.
अपनी ही सरकार से नाराज चल रहे विधायक मुन्ना लाल गोयल
विधायक मुन्ना लाल गोयल का आरोप है कि प्रदेश सरकार ने अपने वचन पत्र में भूमिहीनों को पट्टे देने का वचन दिया था. लेकिन फिर भी सरकार वचन पत्र पर ध्यान नहीं दे रही है, साथ ही प्रशासनिक अधिकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का लगातार अपमान कर रहे हैं. विधायक का कहना है कि कई बार मुख्यमंत्री और मंत्रियों को इसके बारे में पत्र दे चुका हूं. लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. कोई भी इसे सुनने के लिए राजी नहीं है.
Last Updated : Jan 18, 2020, 12:04 AM IST