मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अपनी ही पार्टी के प्रदेश महासचिव को प्रभारी मंत्री ने डांटकर भगाया - पीसी शर्मा

हरदा जिले के प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वे किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव को डांट रहे हैं क्योंकि कांग्रेस नेता मंत्री के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचे थे, पर मंत्री शिकायत सुनने की बजाय उन पर ही भड़क गए.

pc sharma
अपनी ही पार्टी के महासचिव पर भड़के मंत्री

By

Published : Jan 20, 2020, 6:24 PM IST

Updated : Jan 20, 2020, 11:05 PM IST

हरदा।जिला योजना समिति की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पर उस वक्त बिफर गए, जब वो अपनी शिकायत लेकर मंत्री के पास पहुंचे थे. शर्मा ने किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शैलेंद्र वर्मा को जमकर फटकार लगाई. मंत्री के इस व्यवहार से नाराज वर्मा ने उनके खिलाफ नारेबाजी शुरु कर दी. शैलेंद्र वर्मा का कहना है कि उन्हें कुछ माफिया जान से मारने की धमकी दे रहे हैं, जब उन्होंने इसकी शिकायत पीसी शर्मा से की तो वे उन्हें डांटने लगे. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्री केवल अपने चापलूसों की बात सुनते हैं और कार्यकर्ताओं के साथ भेदभाव करते हैं.

अपनी ही पार्टी के महासचिव पर भड़के मंत्री

किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शैलेंद्र वर्मा ने कहा कि जिन लोगों ने पीसी शर्मा को मंत्री बनाया है, आज वे उन्हीं लोगों को इस तरह से बेइज्जत कर रहे हैं. जब कांग्रेस के पास मुद्दे नहीं हुआ करते थे, तब हम कांग्रेस के लिए लड़ाई लड़ते थे, लेकिन सरकार बनने के बाद मंत्री सरेआम हमारे साथ दुर्वव्यहार कर रहे हैं. वर्मा ने कहा कि कि जो लोग मंत्री की चापलूसी करते हैं, उन लोगों को कांग्रेस में तवज्जो दी जाती है, लेकिन अब हम जैसे लोग कहां जाएं. जिले के किसानों को अब तक पैसा नहीं मिल पाया है, माफियाओं का धंधा पूरे जिले में फल-फूल रहा है. हंगामा बढ़ता देख मंत्री ने कांग्रेस नेता को कलेक्ट्रेट से बाहर कर दिया. इससे पहले भी मंत्री का कार्यकर्ताओं से इस तरह का व्यवहार कई बार देखा जा चुका है.

Last Updated : Jan 20, 2020, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details