मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षा में गुणवत्ता लाने मिशन 100 योजना का मंत्री पीसी शर्मा ने किया शुभारंभ - 50प्राइमरी स्कूल

हरदा में योजना समिति की बैठक में पहुंचे मंत्री पीसी शर्मा ने शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए मिशन 100 योजना का शुभारंभ किया.

Minister PC Sharma launched Mission 100 scheme
मिशन 100 योजना का मंत्री पीसी शर्मा ने किया शुभारंभ

By

Published : Jan 20, 2020, 10:04 PM IST

Updated : Jan 20, 2020, 10:24 PM IST

हरदा। जिले में योजना समिति की बैठक में शामिल होने पहुंचे प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा ने शिक्षा की गुणवत्ता लाने के लिए मिशन 100 योजना का शुभारंभ किया. साथ ही जिले के सरकारी स्कूलों में शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचारों की प्रशंसा भी की.

मिशन 100 योजना का मंत्री पीसी शर्मा ने किया शुभारंभ


मिशन 100 योजना के तहत जिले के 50 प्राइमरी और 50 मिडिल स्कूलों में विशेष सुविधाओं के साथ-साथ विशेष चयन के आधार टीचर्स की नियुक्ति होगी. वहीं सभी स्कूलों में स्मार्ट क्लास, टॉयलेट और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी.


मंत्री शर्मा ने कहा कि जिले में पानी की किल्लत को ध्यान में रखते हुए नलजल योजना की भी समीक्षा की जाएगी. जिले में नर्मदा नदी के किनारे बसे 511 गांवों में करीब 600 करोड़ रुपये की लागत से मुख्यमंत्री नलजल योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में जल की आपूर्ति की जाएगी, उन्होंने कहा कि प्रदेश में हरदा ही एकमात्र जिला होगा जहां मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम से नलजल योजनाएं होगी. वहीं इस योजना ले किसी भी गांव में पानी की किल्लत नहीं होगी.

Last Updated : Jan 20, 2020, 10:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details