हरदा।कृषि मंत्री कमल पटेल ने महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी. अजनाल नदी के तट स्थित प्राचीन गुप्तेश्वर मंदिर में मंत्री कमल पटेल ने मंदिर में होने वाली महा आरती में शामिल होकर प्रदेश की खुशहाली और सुख समृद्धि की कामना की. इस दौरान उन्होंने मंदिर में बने 12 ज्योतिर्लिंग की भी पूजा अर्चना कर आरती की. इससे पहले उन्होंने नर्मदा तट स्थित भगवान रिद्धनाथ और सिद्धनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर दर्शन किए. इसके बाद हरदा जिले के हंडिया में भगवान रिद्धि नाथ की बारात में शामिल होकर पालकी को अपने कंधों पर उठाकर पुण्य लाभ अर्जित किया.
भगवान गुप्तेश्वर की महाआरती में शामिल हुए कृषि मंत्री कमल पटेल - Agricultural Produce Market Committee Complex Harda
आज देशभर में महाशिवरात्रि बढ़े ही धूमधाम से मनाई गई. हरदा में कृषि मंत्री कमल पटेल ने गुप्तेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की और प्रदेश की खुशहाली के लिए भगवान से प्रार्थना की.
महाआरती में शामिल हुए कृषि मंत्री कमल पटेल
CM शिवराज ने 85 फीट ऊंची शिव प्रतिमा का किया अनावरण
मंत्री कमल पटेल ने हरदा की कृषि उपज मंडी समिति परिसर में बने भगवान पंच परमेश्वर के मंदिर में भी दर्शन का लाभ लिया. इसके बाद ग्राम चारवा में स्थित प्राचीन गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की.