मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मकर संक्रांति के अवसर पर मंत्री कमल पटेल ने उडाई पंतंग - occasion of Makar Sankranti

मकर सक्रांति के पर्व पर नेहरू स्टेडियम में क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन के बाद कृषि मंत्री कमल पटेल ने पतंग उड़ाई. इस दौरान उन्होंने अपने बचपन की यादों को ताजा किया.

Minister Kamal Patel flew Pantang on the occasion of Makar Sankranti
मंत्री कमल पटेल ने उडाई पंतंग

By

Published : Jan 14, 2021, 10:06 PM IST

हरदा।मकर सक्रांति के पर्व पर नेहरू स्टेडियम में क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन के बाद कृषि मंत्री कमल पटेल ने पतंग उड़ाई. इस दौरान अपने बचपन की यादों को ताजा किया. मंत्री पटेल ने बताया कि जब वे छोटे थे तो पन्नों पर गोंद लगाकर पतंग बनाया करते थे. आज बच्चों के साथ पतंग उड़ाकर बहुत ही आंनद की अनुभूति हुई है.

मंत्री कमल पटेल ने उडाई पंतंग

स्वामी विवेकानंद की कलाकृति बनाने वाले सतीश गुर्जर और टीम का सम्मान

हरदा शहर के डिग्री कॉलेज में ग्राम कुकरावद के एक किसान के बेटे ने ग्रेन आर्ट के माध्यम से 55 क्विटल के अनाजो से 8 हजार स्केयर फीट में स्वामी विवेकानंद का चित्र बनाया है, जिसे वर्ल्ड बुक यूके में दर्ज किया गया है. गुरुवार को कृषि मंत्री कमल पटेल ने इस कलाकृति का अवलोकन कर सतीश गुर्जर और उनकी टीम को सम्मानित किया. इस अवसर पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस रिकॉर्ड से हरदा ही नहीं पूरे प्रदेश और देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन हुआ है.

सम्मान समारोह

कृषि मंत्री कमल पटेल ने सम्मान अभियान के तहत गुरुवार को शहर के मुख्य चौराहे घंटाघर पर महिला जागरूकता गान का प्रचार-प्रसार के लिए फूल माला आदि से सजाये गये पुलिस वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया. बता दें महिलाओें के विरूद्ध घटित अपराधों की रोकथाम एवं महिला सुरक्षा को समाज के केन्द्र बिन्दू पर लाने हेतु प्रदेश स्तरीय जन जागरूकता अभियान 11 से 26 जनवरी तक चलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details