हरदा। जिला मुख्यालय में आज जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों और सरकारी स्कूलों में मध्यान्ह भोजन बनाने वाली सैकड़ों महिलाओं ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया. साथ ही मुख्यमंत्री और कलेक्टर के नाम एसडीएम एचएस चौधरी को ज्ञापन सौंपा. ये रैली भारतीय मजदूर संघ के नेतृत्व में महिलाओं ने नगर के गुप्तेश्वर मंदिर से निकाली जो कलेक्ट्रेट पहुंची.
नियमितीकरण की मांग को लेकर मिड डे मील बनानेवाली महिलाओं का प्रदर्शन - Memorandum assigned
हरदा जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों और सरकारी स्कूलों में मध्यान्ह भोजन बनाने वाली महिलाओं ने रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.
मिड डे मील बनानेवाली महिलाओं का प्रदर्शन
महिलाओं ने बताया कि वो पिछले 10 सालों से नियमित रुप से आंगनबाड़ी केंद्रों और सरकारी स्कूलों में भोजन बनाने का काम कर रही हैं और उनकी मांग है कि अब उन्हें नियमित किया जाए साथ ही उन्हे भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के समान वेतन दिया जाए.