हरदा। अयोध्या में बनने जा रहे हैं भगवान राम मंदिर निर्माण को लेकर विश्व हिंदू परिषद के द्वारा देश के हर हिंदू परिवार से उसके अंशदान का सहयोग प्राप्त करने का संकल्प लिया है. इसी के तहत आज हरदा में भी एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें हरदा जिले के सभी गांवों में राम जन्म भूमि पर बनने वाले भव्य राम मंदिर निर्माण को लेकर जिले के अलग वर्गों से अपना योगदान देने के लिए रणनीति बनाई गई. विश्व हिंदू परिषद के द्वारा पूरे देश में चार लाख गांवों और 11 करोड़ परिवारों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है. वहीं मध्यप्रदेश में 50 हजार ग्रामों में बसे करीब सवा करोड़ हिन्दू परिवार के लोगों से संपर्क करने की योजना बनाई गई है.
राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान के तहत बैठक
भगवान राम मंदिर निर्माण को विश्व हिंदू परिषद चलाए जा रहे निधि समर्पण अभियान को लेकर हरदा में आज बैठक आयोजित की गई. जिसमें योजना के क्रियान्वयन को लेकर रणनीति बनाई गई.
मध्य भारत प्रांत में विश्व हिंदू परिषद के द्वारा 14हजार से अधिक गांवों तक पहुंच कर राम जन्मभूमि पर बनने वाले मंदिर निर्माण कार्य के लिए सहयोग राशि जुटाई जाएगी. मध्य भारत प्रांत में करीब दो करोड़ लोगों से संपर्क कर निधि समर्पण के लिए अभियान चलाया जाएगा. दानदाताओं के द्वारा दी गई इस राशि को आयकर अधिनियम की धारा 80 जी का लाभ भी मिल सकेगा.
मध्य भारत प्रांत के प्रांतीय उपाध्यक्ष अनिल गोयल ने बताया कि हरदा जिले उसे करीब 30लाख रूपए राम मंदिर निर्माण के लिए एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए अलग-अलग स्तर पर टीमें तैयार की गई है जो हर हिंदू परिवार तक पहुंच कर उनका अंशदान संग्रहित करेगा. उन्होंने प्रत्येक हिंदू परिवार से इस महान कार्य के लिए अपना योगदान और अंशदान देने की अपील की है.