हरदा। हरजा जिला पंचायत सभागृह में कलेक्टर संजय गुप्ता की अध्यक्षता और टिमरनी विधायक संजय शाह की मौजूदगी में जिला जल उपभोक्ता समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में आगामी रबी सीजन की सिंचाई के लिए तवा नहर से पानी छोड़े जाने, खाद बीज सहित कीटनाशक की उपयोगिता और सिंचाई के लिए विद्युत आपूर्ति संबंधित विभागों के अधिकारियों से चर्चा की गई. इस दौरान बैठक में जिला पंचायत सीईओ राम कुमार शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह वर्द्धमान, कार्यपालन यंत्री राकेश दीक्षित सहित अन्य विभाग के अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
इस दौरान मौजूद किसानों ने आगामी 15 अक्टूबर 2020 से तवा नहर में पानी छोड़े जाने की मांग रखी. हालांकि सिंचाई विभाग द्वारा रबी फसल के लिए 1 लाख 05 हजार 29 हेक्टेयर वाले क्षेत्र में पानी उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है.