मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भुआणा उत्सव को लेकर जिला कलेक्ट्रेट में हुई बैठक, मंत्री पीसी शर्मा ने दिए निर्देश - हरदा न्यूज

हरदा में आयोजित होने वाले भुआणा उत्सव को लेकर जिला कलेक्ट्रेट में प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें पीसी शर्मान ने आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

Meeting held regarding Bhuana festival in Harda
भुआणा उत्सव को लेकर बैठक का आयोजन

By

Published : Dec 16, 2019, 11:54 PM IST

हरदा। भुआणा उत्सव को लेकर कलेक्ट्र्रेट में बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा की अध्यक्षता में जिले के सभी विभागों के प्रमुख और जनप्रतिनिधियों की बैठक ली गई. इस दौरान कलेक्टर एस विश्वनाथन, एसपी भगवत सिंह विरदे, जिला पंचायत सीईओ दिलीप यादव, पूर्व विधायक डॉ आर के दोगने, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.

भुआणा उत्सव को लेकर जिला कलेक्ट्रेट में हुई बैठक

जनवरी में होने वाले भुआणा उत्सव को लेकर हुई बैठक में, मंत्री ने सभी से तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. साथ ही जनप्रतिनिधियों ने भी अपने सुझाव रखे. बैठक में मंत्री शर्मा ने कहा कि आयोजन में स्थानीय कलाकारों, स्थानीय संस्कृति एवं व्यंजनों को बढ़वा दिया जाना चाहिए. प्रशासन की ओर से एडीएम प्रियंका गोयल ने आयोजन को लेकर रूपरेखा प्रस्तुत की. उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय उत्सव में खेल प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, कृषक संगोष्ठी, भजन प्रतियोगिता, बाइक रैली और नौका विहार का आयोजन किया जाएगा.

मंत्री ने कहा कि जिले में पिछले चार- पांच सालों से बंद भुआणा उत्सव को मध्यप्रदेश स्तर का आयोजन किया जाएगा. मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार ने प्रदेश में 12 महीनों के कार्यकाल में बहुत से काम किये है. जबकि बीजेपी की सरकार के 15 सालो में हर साल कोई ना कोई कांड हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भूमाफियाओं, रेत माफियाओं ओर मिलावट माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details