हरदा। जिले की सभी 6 मंडियों के कर्मचारियों ने मॉडल एक्ट को लेकर अपनी मांगें पूरी न होने पर एक बार फिर से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. जिसके चलते कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया है. कर्मचारियों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है, उनकी हड़ताल जारी रहेगी.
दरअसल, पिछले दिनों 27 अगस्त को भोपाल में मंडी कर्मचारियों के द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर अपनी मांगें पूरी करने की मांग की गई थी. लेकिन मांगों का निराकरण नहीं होने पर उन्होंने 3 सितंबर को फिर से हड़ताल शुरू की थी.
जिस पर मुख्यमंत्री ने 15 दिनों के अंदर सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था. लेकिन मांगें पूरी नही होने और अब मॉडल एक्ट लागू किए जाने को लेकर मंडी कर्मचारियों ने फिर से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. इस दौरान जिले की कृषि उपज मंडी परिसर में मंडी कर्मचारियों ने धरना देकर अपनी मांगों को पूरा करने के लिए नारेबाजी की.