मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मॉडल मंडी एक्ट के विरोध में बंद कृषि उपज मंडी, कर्मचारियों ने बंद किया काम

केंद्र सरकार द्वारा कृषि मंडियों में लागू किए गए मॉडल एक्ट का मंडी कर्मचारी विरोध कर रहे हैं. हरदा में मंडी कर्मचारियों ने काम बंद रखकर इस फैसले का विरोध किया.

harda news
मंडी कर्मचारी

By

Published : Jul 16, 2020, 2:36 PM IST

हरदा। कृषि मंडियों में लागू किए जा रहे मॉडल एक्ट का प्रदेश भर में मंडी कर्मचारी विरोध कर रहे हैं. हरदा में भी मंडी कर्मचारियों ने मंडी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. कृषि मंत्री के सभी 150 से अधिक कर्मचारियों ने सरकार से मंडी एक्ट को वापस लिए जाने की मांग की है. इस फैसले के विरोध में प्रदेश भर के 11,000 से अधिक कर्मचारियों ने एक दिन का सामूहिक अवकाश लेकर काम बंद रखा है.

मॉडल एक्ट के विरोध में बंद रही हरदा की कृषि मंडी

मंडी कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा ने बताया कि मॉडल मंडी एक्ट लागू होने से मंडी की आय कम होगी, जबकि मंडी के बाहर व्यापार होने से मंडी कर्मचारियों को वेतन और उनकी पेंशन की राशि मिलने में भी परेशानी होगी. इसलिए आज प्रदेश भर के मंडी कर्मचारियों ने एक दिन का अवकाश रखा है. जबकि एक सीएम शिवराज के नाम प्रशान को एक ज्ञापन भी सौंपा है. केंद्र सरकार ने कृषि मंडियों में मॉडल मंडी एक्ट लागू किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details